IND vs SA: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए साऊथ अफ्रीका ने शुरू की प्रैक्टिस, इस दिन से भारत शुरू करेगी अभ्यास

By Twinkle Chaturvedi On June 4th, 2022
IND vs SA: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए साऊथ अफ्रीका ने शुरू की प्रैक्टिस, इस दिन से भारत शुरू करेगी अभ्यास

भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे के लिए आ गई है जिसमें दोनों टीमों के बीच पहला अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले मैच से पहले नेट में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया हैं। भारतीय टीम 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी।

टी-20 सीरीज के लिए प्रैक्टिस में जुट गई हैं साऊथ अफ्रीका की टीम

South African cricket federation faces its 'greatest crisis' as government intervenes- The New Indian Express

भारत और दक्षिण अफ्रीका ने एक साथ पिछले साल 2021 में वनडे सीरीज खेला था। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-0 से हराया था। अब साल 2022 मे साऊथ अफ्रीका भारत दौरे के लिए आ गयी जिसमें दोनों टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली हैं। साऊथ अफ्रीका की टीम 2 जून को सीरीज के लिए भारत पहुंच गई थी। सीरीज का पहला मैच 9 जून को हैं, पहले मैच से पहले अफ्रीकी टीम जमकर पसीना बहा रही हैं।

शुक्रवार 3 जून को टीम ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं। साऊथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा, एडन मार्करम, ऑलराऊंडर ड्वेन प्रिटोरियस, स्पिनर केशव महराज, तबरेज शम्सी और मार्को जेन्सन नेट्स में पहीना बहाते देखे गए हैं।

भारतीय टीम सीरीज के लिए 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी

Second-string India team to tour Ireland for T20I series

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए भारत 5 जून को दिल्ली पहुंच जाएगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तान की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस सीरीज में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जैसे आईपीएल 2022 के स्टार खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी हो रही हैं।

वहीं दूसरी ओर उमरान मलिक और अर्शदीप भारत के लिए डेब्यू करते नज़र आने वाले हैं। इस सीरीज में मोहम्मद शमी, विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैं। कुछ समय के आराम के बाद ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए वापस भारतीय टीम से जुडेंगे।

पहला मैच जीतकर इतिहास रच देगी भारतीय टीम

Sit down and decide the best template': KL Rahul highlights 'brand of cricket' India need to play after poor T20 WC | Cricket - Hindustan Times

यह सीरीज भारत के लिए बहुत खास हैं। इतिहास रचने के लिए कप्तान केएल राहुल के पास एक बड़ा मौका हैं। इस सीरीज में पहला मैच जीतकर भारत टी-20 अंतराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। अफगानिस्तान और रोमानिया ने अभी तक लगातार 12 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। भारत भी इस वक्त 12 जीत के साथ हैं, अगर वो साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला जीत जाती हैं तो 13 मुकाबले जीतकर भारत अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लेगी।

Tags: केएल राहल, टेम्बा बवुमा, भारत और साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, साऊथ अफ्रीका,