साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी इंग्लैंड के एक पब में हुआ मारपीट का शिकार, हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा लड़ाई

By Akash Ranjan On June 1st, 2022
साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी इंग्लैंड के एक पब में हुआ मारपीट का शिकार, हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा लड़ाई

साउथ अफ्रीका के पूर्व अंडर-19 गेंदबाज मोंडली खुमालो (Mondli Khumalo) के साथ इंग्लैंड (England) में मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ इस घटना में खुमालो बुरी तरह चोटिल हो गए हैं और फिलहाल उनकी हालत काफी गंभीर है। उनके सिर में कई गंभीर चोट लगी है अस्पताल में भर्ती कराए जाने तक खुमालो का काफी खून भी बह चुका था। जिसके चलते अभी वे कोमा में हैं।

साउथ अफ्रीका के मोंडली खुमालो के साथ इंग्लैंड के पब में हुई मारपीट

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से मिली खबर के अनुसार 20 वर्षीय खुमालो (Mondli Khumalo) का दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट क्लब क्वा-जूलु नटाल इनलैंड के साथ करार है। वे नॉर्थ पीथरटन क्रिकेट क्लब के साथ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने आए थे। उनकी टीम पिछले सप्ताह जीत का जश्न मनाने के लिए निकली थी और तभी खुमालो के साथ यह घटना हुई।

रिपोर्ट में बताया गया कि खुमालो के दिमाग में काफी खून बह गया है और अब तक उनके दो ऑपरेशन हो चुके हैं। डॉक्टरों ने उन्हें नशीली दवाओं के सहारे अस्थायी कोमा में भेज दिया है। बता दें कि खुमालो से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक 27 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

खुमालो के एजेंट का बयान

नॉर्थ पीथरटन क्रिकेट क्लब (Petherton Cricket Club team) और खुमालो के एजेंट रॉब हम्फ्रीज (Rob Humphries) ने बताया कि वे खुमालो की मां और उनके परिवार की पासपोर्ट हासिल करने में सहायता कर रहे हैं। हम्फ्रीज ने कहा कि,

“मोंडली बहुत ही अच्छा इंसान है और नॉर्थ पीथरटन में उन्हें सब पसंद करते हैं। उनकी मां को यकीन नहीं हो रहा कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। वे यहां अच्छा समय बिता रहा था। उसने अच्छी गेंदबाजी की और वह क्लब का शानदार हिस्सा बन गया था।’

मोंडली खुमालो का क्रिकेट करियर

बता दें कि खुमालो ने साल 2020 में अंडर -19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच के अलावा एक लिस्ट ए और चार घरेलू टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्हें 2022-2023 सीजन के लिए क्वा-जुलु नटाल इनलैंड अनुबंधित किया था। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि खुमालो को भविष्य में और ट्रीटमेंट की आवश्यकता है या नहीं।

Tags: नॉर्थ पीथरटन क्रिकेट क्लब, मोंडली खुमालो, साउथ अफ्रीका,