IND vs SA: भारतीय टीम को सीरीज में हराने के लिए इस प्लेइंग 11 को मौका देगी दक्षिण अफ्रीका, दिग्गज रहेगा टीम के बाहर

By Shadab Ahmad On June 4th, 2022
IND vs SA: भारतीय टीम को सीरीज में हराने के लिए इस प्लेइंग 11 को मौका देगी दक्षिण अफ्रीका, दिग्गज रहेगा टीम के बाहर

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टी 20 मैचों की सीरीज 9 जून से शुरु हो रही है। इसमें भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के सामने अपने घरेलू मैदान पर जीत सबसे बड़ी चुनौती होगी। नंवबर माह में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्डकप खेला जाना है। भारतीय टीम को इस सीरीज को जीत कर मजबूत दावेदारी पेश करनी होगी। हालांकि दोनों टीमों की ओर से तैयारियां चल रही है। दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। आज हम आपको इस लेख में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन के बारे में चर्चा करने वाले हैं।

IND vs SA के मैच में टॉप आर्डर के बल्लेबाज रखेंगे टीम के जीत का आधार

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में जीत का सबसे बड़ा आधार टॉप बल्लेबाजों के ऊपर निर्भर होगा। दोनों टीमों में जिस टीम के बल्लेबाज मैच के शुरुआती ओवरों में रन बटोरने के साथ विकेट को बचाने में कामयाब होंगे वो अपनी टीम को जीत की ओर ले जाएंगें। साउथ अफ्रीका की ओर से यह जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, कप्तान टेम्बा बावुमा व एडन मार्काराम पर होगी। यह सभी टॉप आर्डर के बल्लेबाजों की सफलता टीम की सफलता होगी।

इसमें क्विंटन डी कॉक और एडन मार्कारम भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसकी वजह यह है कि यह दोनों खिलाड़ी पिछले दो माह से चल रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो अलग अलग टीमों का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को यहां खेलने के कारण पिच व आउटफील्ड का अनुभव हो चुका है। इसके साथ ही यह दोनों खिलाड़ी पिछले दो माह से भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के गेंदबाजों को खेल रहे हैं। इससे यह आसानी से रन बनाने में सक्षम होंगे। 

पॉवरप्ले में रन रोकने के साथ विकेट निकालने की गेंदबाजों पर होगी जिम्मेदारी

मैच के शुरुआती ओवरों में गेंदबाज भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के मैच में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इसमें गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर खुलकर खेलने पर अंकुश लगाना होगा। इसमें रन को रोकने व विकेट को निकालने वाले बल्लेबाज पूरी तरह से सफल होंगे। साउथ अफ्रीका की टीम में एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा व मार्को यानसन पर यह जिम्मेदारी होगी।

इसमें कगिसो रबाडा और मार्को यानसन दोनों खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) का हिस्सा हैं। इस खिलाड़ियों को बखूबी पिच की जानकारी है। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा बीच में स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्मी को मैच के बीच के ओवरों में अपनी भूमिका को बेहतर बनाना होगा।

आलराउंडर व फिनिशरों को अपनी भूमिका पर उतरना होगा खरा

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) में बल्लेबाजों व गेंदबाजों के साथ आलराउंडर व फिनिशरों को अपनी भूमिका पर खरे उतरना होगा। इसी से जीत का रास्ता तय हो सकता है। साउथ अफ्रीका को अपनी जीत के लिए ड्वेन प्रिटोरियस व डेविड मिलर को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अपनी भूमिका तय करनी होगी। इसमें डेविड मिलर भी आईपीएल 2022 का हिस्सा रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। यह मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।

यहां देखें (IND vs SA) के मैच में साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन

क्विटंन डी कॉक,  हेनरिक क्लासेन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, डेविड मिलर,  एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी,  रासी वैन डार डुसेन, मार्को यानसेन.

 

Tags: क्विंटन डिकॉक, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम,