BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly मना रहे हैं अपना 50वां जन्मदिन, जानिए सौरभ दादा के कुछ अहम कारनामा

By Satyodaya On July 8th, 2022
BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly मना रहे हैं अपना 50 वां जन्मदिन, जानिए सौरभ दादा के कुछ अहम कारनामा

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरभ गांगुली अर्थ शतक लगा चुके हैं मतलब 50 साल के हो चुके हैं। सौरव गांगुली ने भले ही भारतीय टीम में क्रिकेटर के तौर पर डेब्यू किया हो लेकिन जब उन्होंने कप्तानी की कमान संभाली तब उनकी किस्मत जगी और उन्होंने टीम इंडिया को एक नया रास्ता दिखाया। आज उनके जन्मदिन पर कुछ उनके करियर से जुड़ी अहम बातें जानेंगे।

कप्तान बनने के बाद शुरू किया नया दौर

सौरव गांगुली क्रिकेट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं इस वक्त वह बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। सौरव गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में की थी। सौरव गांगुली ने अपने कप्तानी करियर में 39 टेस्ट मैचों में 21 मुकाबलों को जीता है।

मई 15 टेस्ट मुकाबले ड्रा पर खत्म किए हैं। भारतीय टीम में इन्हें 4 सालों तक बाहर भी रहना पड़ा। लेकिन 2008 में फिर से इन्होंने दमदार वापसी की। कप्तान के तौर पर अगर उन्होंने 21 मार्च को जीता है तो 13 मैच से उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा।

गेंदबाजी में भी किया शानदार प्रदर्शन

सौरव गांगुली बल्लेबाज के साथ साथ बेहतरीन गेंदबाज भी रहें हैं ‌। इन्होंने अपनी कप्तानी में गेंदबाजी भी बहुत अच्छी तरीके से की है। सौरव गांगुली टेस्ट मैच में 32 विकेट चटकाए हैं और वनडे में 100 विकेट लिए हैं। इन्हें इनके शानदार प्रदर्शन के चलते अलग-अलग नामों से भी पुकारा जाता है।

सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर 146 मैचों को खेला है। जिसमें 76 मैच उन्होंने जीते हैं वहीं उन्हें 65 मैच से हार का भी सामना करना पड़ा। सौरभ गांगुली ने अपने शुरुआती दिनों में ही शानदार शतक ठोका था। भले ही इन दिनों सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हो लेकिन इससे पहले इन्होंने कई शानदार मैच खेले हैं।

Read More-करियर की बुलंदियों पर इन 5 Players ने लिया क्रिकेट से संन्यास, कर दिया सभी को हैरान, देखे लिस्ट…..

Tags: भारतीय टीम, सौरभ गांगुली,
Exit mobile version