टेस्ट क्रिकेट में कभी एक दिन में खेली गई थी 4 पारियां, क्रिकेट की दुनिया के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे देखकर आप रह जाएंगें दंग

By Twinkle Chaturvedi On June 7th, 2022
टेस्ट क्रिकेट में कभी एक दिन में खेली गई थी 4 पारियां, क्रिकेट की दुनिया के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे देखकर आप रह जाएंगें दंग

क्रिकेट (CRICKET) दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय खेल हैं। इसके लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह फैंस का अपने फेवरेट सितारों के प्रति अपार प्रेम भी हैं। हम आये दिन देखते हैं रोज क्रिकेट के मैदानों पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन क्रिकेट की दुनिया के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं जिन पर फैंस को भरोसा ही नहीं होता हैं। आज हम आपको इस गेंद और बल्ले की दुनिया से जड़े वो तीन रिकॉर्ड बताने वाले हैं, जिस पर फैंस भरोसा ना कर उसे अफवाह समझते हैं।

 मैदान में 1 ओवर में फेंकी गई थी कभी 17 गेंदें

Sami is a mentally weak athlete, says Akhtar | Cricket News – India TV

क्रिकेट के खेल का नियम हैं कि एक ओवर में गेंदबाज 6 बॉल ही फेंक सकता हैं। कभी-कभी नो बॉल और वाइड बॉल के चलते गेंदें अधिक हो जाती हैं। लेकिन एक बार क्रिकेट के मैदान में 1 ओवर में 17 गेंदें फेंकी गई थी। यह बात तब की हैं जब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2004 में एक मैच खेला जा रहा था।

इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्म्द सामी (MOHAMMAD SAMI) ने एक ओवर में 17 गेंदे फेंकी थी। अपने ओवर में सामी ने 4 नो बॉल और 7 वाइड गेंदें फेंकी थी। इस ओवर में सामी ने 22 रन दिए थे जिसमें दो चौके भी शामिल थे। आज भी क्रिकेट के रिकॉर्ड में मोहम्मद सामी का वह ओवर सबसे लंबें ओवर के रूप में दर्ज हैं।

राहुल द्रविड ने लगाए थे लगातार 3 छक्के

Rahul Dravid: The greatest servant of Indian Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) को द वॉल नाम से जाना जाता हैं। इस नाम के अलावा राहुल द्रविड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए भी मशहूर हैं। साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी-20 मैच के दौरान द्रविड ने लगातार तीन छक्के जड़े थे। राहुल द्रविड़ लगातार तीन छक्के जड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं। लेकिन कुछ फैंस इस पर भरोसा ना करें इसें अब तक अफवाह ही समझते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में खेली गई थी 4 पारियां

The two-day Test | Cricket | ESPNcricinfo.com

टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन में दोनों टीमों की चार पारियां खेले जाने का एक गजब का रिकॉर्ड दर्ज हैं। ये कारनामा साल 2000 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में यह देखने मिला था। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसमें वेस्टइंडीज की टीम 267 रन पर ऑल आऊट हो गई थी।

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 134 के स्कोर पर ऑल आऊट किया। फिर इसी दिन वापस से वेस्टइंडीज की पारी 54 रन पर सिमट गई और दोनों टीमों का यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, क्रिकेट, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़,