SL vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

By Akash Ranjan On August 27th, 2022
SL vs AFG: एशिया कप के पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)का आगाज़ 27 अगस्त शनिवार यानी आज से यूएई में होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मेज़बान श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। ऐसे में आज एक हाई वोल्टेज मैच की पूरी उम्मीद की जा रही है।

एशिया कप के पहले मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस!

एशिया कप किस तरह से खेला जाएगा

एशिया कप (Asia Cup 2022) में छह टीमें खेल रही हैं। इसके लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीम है, वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं।

सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में दूसरी टीम से एक एक मैच खेलेंगी, इसके बाद टॉप की 4 टीमें सुपर 4 में एंट्री करेंगी और उसके बाद राउंड रॉबिन शुरू हो जाएगा, जिसमें सभी चार टीमें आपस में एक एक मैच खेलेंगी, उसके बाद टॉप की 2 टीमें फाइनल खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM) पर खेला जाएगा।

एशिया कप 2022 श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) का मुकाबला आप अपने घर बैठे आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान का मुकाबला आप अपने मोबाइल फोन पर डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

एशिया कप श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका टीमः पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

अफगानिस्तान टीम: नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जानत।

Tags: एशिया कप 2022, टॉस, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, श्रीलंका और अफगानिस्तान,