शुभमन गिल को मिला शानदार प्रदर्शन का ईनाम, अब इस विदेशी टीम ने युवा भारतीय बल्लेबाज़ को किया साईन

By Akash Ranjan On August 25th, 2022
शुभमन गिल को मिला शानदार प्रदर्शन का ईनाम, अब इस विदेशी टीम ने युवा भारतीय बल्लेबाज़ को किया साईन

टीम इंडिया के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) इन दिनों लगातार शानदार पारियां खेल रहे, लेकिन अब गिल के पास कोई बड़ा असाइनमेंट नहीं है। भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2022 (Asia Cup) में बिजी हो चुकी है। गिल टी20 फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं हैं।

एशिया कप (Asia Cup) से लेकर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम (Indian Team) लगातार खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में मशगूल रहेगी। इस दौरान भारती क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखे जा रहे शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) इस वक्त का उपयोग करने के लिए एक जाने पहचाने रास्ते पर चलने का फैसला किया है।

शुभमन गिल खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) इंग्लिश काउंटी सीजन के बचे हुए सत्र में ग्लेमोर्गन के लिए खेलते नजर आएंगे। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार गिल वीजा मंजूरी मिलने के मुताबिक ही ग्लेमोर्गन के लिये बचे हुए काउंटी सीजन में खेलेंगे। ग्लेमोर्गन इंग्लिश काउंटी के डिवीजन 2 में खेलता है।

मौजूदा सत्र में पुजारा (ससेक्स), क्रुणाल पंड्या (चोटिल, वारविकशायरर), मोहम्मद सिराज (वारविकशायर), नवदीप सैनी (केंट), उमेश यादव (मिडिलसेक्स), वाशिंगटन सुंदर (चोटिल, लंकाशायर) सभी फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए कंपिटिशन में खेल चुके हैं।

इससे पहले ये खिलाड़ी ग्लेमोर्गन का रह चुके हैं हिस्सा

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ग्लेमोर्गन की तरफ से खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले ग्लेमोर्गन के लिए पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (1987-91) और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साल 2005 में इस टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।

शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में लगातार प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार हासिल किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिये 11 टेस्ट और 9 वनडे खेले हैं। वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले छह वनडे मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।

शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) ने जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैच खेले और तीनों में जोरदार बल्लेबाजी की। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 72 गेंदों में 82 रन बनाए। दूसरे मैच में 34 गेंदों पर 33 रन बनाए। सीरीज के तीसरे मैच में गिल ने अपने करियर का पहला वनडे शतक ठोका। इस मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 130 रन बनाए जिसमें 15 चौकों के साथ एक छक्का शामिल था।

Tags: काउंटी क्रिकेट, ग्लेमोर्गन, शुभमन गिल,