IND vs SA: रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर अभी से हुए टी-20 विश्व कप से बाहर, जानें इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह

By Twinkle Chaturvedi On June 18th, 2022
ये 2 भारतीय टीम के खिलाड़ी अभी से हुए टी-20 विश्व कप से बाहर

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) ने एक-दूसरे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी शुरू कर दी हैं। सीरीज का चौथा मैच 17 जून राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (SAURASHTRA CRICKET STADIUM)  में शाम 7ः00 बजे से खेला जा रहा हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 169 रन बनाए।

आज रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर सिंगल डिजिट के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। जिससे अब टी-20 विश्व कप में उनकी जगह को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया हैं।

रितुराज गायकवाड़ हो सकते हैं टी-20 विश्व कप से बाहर

IND vs SA: Life Is Not On Edge, IPL Performance Has Increased Expectations: Indian Opener Ruturaj Gaikwad

भारतीय टीम और साऊथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज का चौथा मैच खेल रही हैं। भारत ने बाकी मैचों की तरह आज भी सबसे पहले बल्लेबाजी ही करनी पड़ी। साऊथ अफ्रीका के घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम को शुरूआती झटकों से गुजरना पड़ा। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD)आज 5 रन के स्कोर पर ही आऊट हो गए।

ये इस सीरीज में दूसरी बार हैं जब वो सिंगल डिजिट के स्कोर पर आऊट हुए हैं। रितुराज ने तीसरे टी-20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की पारी खेली थी। लेकिन आज के मैच में वो अपना फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए। टी-20 विश्व कप की टीम तलाश करने के तौर पर भारतीय टीम अपना हर मैच खेल रही हैं। ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और केएल राहुल (KL RAHUL) ही सबसे बेस्ट नजर आते हैं।

लेकिन इस सीरीज में ईशान किशन (ISHAN KISHAN) अच्छा कर रहे हैं। जिससे भारतीय टीम उन्हें मौका देगी। ऐसे में ओपनिंग करते हुए रोहित और ईशान किशन नजर आ सकते हैं। केएल राहुल तीसरे नंबर में दिख सकते हैं। ऐसे में रितुराज गायकवाड़ टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर नहीं होंगे टी-20 विश्व कप का हिस्सा

Shreyas Iyer: IPL 2022: Shreyas Iyer attracts bidders, bought by KKR for Rs 12.25 crore - The Economic Times

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन आज चौथे टी-20 मैच में वो 5 रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन के हाथों आऊट हो गए। इस सीरीज में हम लगातार देख रहे हैं कि श्रेयस अय्यर स्पिन के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं। लेकिन तेज गेंदबाज के आते ही वो कमजोर पड़ जाते हैं। आज विरोधी टीम ने इसी का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाजों के हाथों श्रेयस को आऊट करा दिया।

आगामी टी-20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में होगा। हम सब जानते हैं कि आस्ट्रेलिया की पिचों पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के आगे कमजोर पड़ जाते हैं। ऐसे में अब तक श्रेयस अय्यर की सबसे बड़ी कमजोरी यही रही हैं कि वो तेज गेंदबाजों के आगे अपने हाथ खोल नहीं पाते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं। टी-20 विश्व कप से पहले श्रेयस अय्यर को अपनी इस कमजोरी पर काफी काम करने की जरूरत हैं।

 

 

Tags: ऋषभ पंत, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर,