भारतीय टीम को अब मिल गया दिग्गज युवराज सिंह का विकल्प, खिलाड़ी ने खुद को साबित किया है बड़ा मैच विनर

By Shadab Ahmad On March 17th, 2022
IND vs RSA: 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कर दिया जाएगा टीम से बाहर, लगातार हो रहे हैं फेल

वनडे विश्व कप 2023 को जीतने के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर को लेकर चिंतित है। मौजूदा टीम को काफी समय से मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए एक धाकड़ बल्लेबाज की जरूरत है। युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) के संन्यास लेने के बाद मध्यक्रम को संंभालने वाला धाकड़ बल्लेबाज भारतीय टीम को नहीं मिल पाया था। बीसीसीआई (BCCI) इसको लेकर काफी दिनोंं से मंथन कर रही थी। श्रीलंका टीम के दौरे के बाद यह खोज पूरी होती दिख रही है। भारतीय टीम को मध्यक्रम के अनुरुप धाकड़ बल्लेबाज मिल चुका है।

भारतीय टीम के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब पेश किया अपना दावा

SHREYAS IYER

वनडे किक्रेट में टाॅप बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद मध्यक्रम पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। विकेट बचाने के साथ रनरेट को भी बरकरार रखना होता है, जिससे विपक्षी टीम को एक बड़ा स्कोर दिया जा सके। अभी श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने यह कर दिखाया है। उन्होंने पिंक बॉल से खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दोनों पारियोंं में 92 व 67 रन की अहम पारी खेली है।

यह दोनों पारियांं तब खेली गई जब टॉप के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और इसी पारियों की बदौलत टीम इंडिया को जीत मिली। वैसे तो भारतीय टीम श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) बड़े शॉट खेलने के साथ मैदान के हर हिस्से में गेंंद को पहुंचाने में माहिर है।

उन्होंने श्रीलंका दौरे के दौरान के दौरान तीन टी 20 मैचों में शानदार 204 रन बनाने के साथ 3 अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने टी20 की एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के नाम था। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2016 में 199 रन बनाए थे जबकि श्रेयस ने पिछले श्रीलंका दौरे के खिलाफ 204 रन बनाए हैं।

तीनों फार्मेट में शानदार बल्लेबाजी करती है श्रेयस

मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए तीनों फार्मेट में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) खेलते हैं। अपने वनडे करियर का आगाज उन्होंने 103 रन की शतकीय पारी से किया था। वो 26 वनडे मैचों में 986 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 4 टेस्ट मैचों में 105 रन की एक शतकीय पारी के साथ  578 रन बनाए है, जबकि टी20 के 36 मैचों में 809 रन का योगदान कर चुके हैं। आईपीएल की बात की जाए तो वो कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के कप्तान के रूप में इस बार नजर आएंगे। आईपीएल में अब तक वो 2375 रन बना चुके हैं।

 

Tags: बीसीसीआई, युवराज सिंह, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,