श्रेयस अय्यर ने पहले ODI मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट-धवन की बड़ी लिस्ट में बना ली है अपनी जगह

By Satyodaya On July 23rd, 2022
श्रेयस अय्यर ने पहले ODI मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट-धवन की बड़ी लिस्ट में बना ली है अपनी जगह

इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) खेल रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 3 रनों से हरा दिया है। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में मात दे दी है। वही आपको बता दें इस दौरान भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने तो कमाल का प्रदर्शन किया है।

इस दौरान एक बड़ा इतिहास भी रच डाला है। श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली और शिखर धवन और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बाद यह रिकार्ड हासिल किया है। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम से सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दरअसल यह कारनामा इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कर दिखाया है

पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI series के पहले मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट,धवन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचे अय्यर

दरअसल श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के पहले मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। यह कारनामा इन्होंने 25वीं पारी में कर दिखाया है। श्रेयस अय्यर क्रिकेट टीम में तीसरे नंबर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं।

इससे पहले विराट कोहली और शिखर धवन ने बनाया था। वहीं तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर का नाम आएगा। श्रेयस अय्यर इस वक्त फिर से बेहद अच्छी फॉर्म में आ गए हैं श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में बाहर कर दिया गया था। लेकिन कप्तान शिखर धवन ने इन्हें फिर से वापसी दी है।

लौट आए शानदार फॉर्म में

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI series के पहले मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट,धवन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचे अय्यर

श्रेयस अय्यर पिछले कुछ मैचों से बेहद खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार पारी खेलकर बेहतरीन वापसी की है। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 94 के स्ट्राइक रेट से 54 रनों की नाबाद पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जड़े हैं। श्रेयस अय्यर बेहद अच्छी लय में थे लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरण ने शानदार कैच ले लिया और उन्हें आउट कर दिया लेकिन फिर भी श्रेयस अय्यर ने इस दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।

Read More-VIDEO: भारत को आखिरी ओवर में बचाने थे 15 रन, बैटिंग में फ्लॉप होने के बावजूद संजू सैमसन ने किया कमाल, सिराज ने भी बजाई ताली

Tags: ODI series, वनडे सीरीज, श्रेयस अय्यर,