IND vs RSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में यह खिलाड़ी बनेगा मैच विनर, अकेले दम पर जिता सकता है मैच

By Twinkle Chaturvedi On June 5th, 2022
IND vs RSA: श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) जल्द ही नीली जर्सी पहनकर साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के साथ खेलने के लिए तैयार है। साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जल्द ही भारत दौरे के लिए आ रही है जिसमें दोनों टीमों के बीच 5 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच 9 जून से भारत के अलग-अलग में खेला जाएगा। इस टी-20 श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर भी टी-20 सीरीज टीम का हिस्सा हैं। अफ्रीकी टीम के खिलाफ अय्यर मैच विनिंग पारी खेल टीम इंडिया को सीरीज जितवा सकते हैं।

अकेले दम पर सीरीज जीता सकते हैं श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer All Set To Play At Number 4 for India | Shreyas Iyer |

आईपीएल के खत्म होने के बाद क्रिकेट का एंटरटेनमेंट फैंस के लिए जारी रहेगा। साऊथ अफ्रीका 9 जून से भारत दौरे के लिए आ रही हैं। भारत और साऊथ अफ्रीका 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को भारत के मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी दी गई हैं।

श्रेयस अय्यर इस सीरीज में बड़ी भूमिका निभाकर मैच विनिंग पारी खेलते दिख सकते हैं। विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, तो जाहिर हैं कि श्रेयस अय्यर ही तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। इससे पहले विराट की गैरमौजूदगी में श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होने इस सीरीज में 204 रन बनाए थे।

जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। श्रेयस ने 36 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 800 रन बनाए हैं। तीन नंबर में बल्लेबाजी के लिए सबसे फिट बैठते हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर आग बरसने वाले हैं। वो इस सीरीज में भी मैच विनिंग पारी खेलते दिखाई देंगे और भारत को सीरीज जितवाने में बड़ी भूमिका भी निभाते दिखेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

5 T20 World Cup selection conundrums for Team India based on IPL 2022 performances

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

Tags: के एल राहुल, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, भारत बनाम दक्षिण अप्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,