शोएब अख्तर ने टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत से चेताया, कहा- ‘इस बार टीम इंडिया से लड़ना मुश्किल….’

By Akash Ranjan On July 12th, 2022
शोएब अख्तर ने टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत से चेताया, कहा- 'इस बार टीम इंडिया से लड़ना मुश्किल....'

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मानना ​​​​है कि पिछले टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के विपरीत पाकिस्तान के लिए इस साल टी 20 विश्व कप में भारत को हराना मुश्किल होगा। मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उन्हीं की सरजमीं पर पटखनी देते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।

जिसके बाद टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का दबदबा एक बार फिर कायम होता जा रहा है। इसी के मद्देनजर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस साल टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर बयान दिया है।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को टीम इंडिया से चेताया

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को टीम इंडिया से चेताया

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को टीम इंडिया से चेताया

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब 4 महीने से भी कम का समय रह गया है। उससे पहले ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को भारत से सावधान रहने की चेतावनी दे डाली है। इस मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा है कि इस बार पाकिस्तान को भारत को हराने के लिए अपना बेस्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि,

“भारत इस बार उचित योजना के साथ आएगा। पाकिस्तान के लिए इस बार टी20 विश्व कप में भारत को हराना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया अगली बार और अपनी गलतियों से सीखकर मजबूत तरीके से वापसी करेगी।”

दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की दी सलाह

दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की दी सलाह

दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की दी सलाह

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाक टीम को दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की सलाह दी है। उनके मुताबिक मेलबर्न की पिच उनके तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल होगी। उन्होंने कहा,

“मैच के नतीजों की भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है लेकिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों को उछाल देती है।”

“भारत-पाक की भिंडत देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी”

“भारत-पाक की भिंडत देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी”

“भारत-पाक की भिंडत देखने के लिए भीड़ उमड़ेगी”

भारत-पाकिस्तान मैच को दुनिया के हर क्रिकेट प्रशंसक द्वारा देखा जाता है और अन्य देशों के अलावा दोनों देशों के प्रशंसकों द्वारा भी इसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है। कुछ बेहतरीन क्रिकेट प्रतियोगिताएं तब देखी गई हैं जब दो पड़ोसी देश पहले भी भिड़ चुके हैं, खेल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लगता है कि भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आएगी, जिसे देखने के लिए एमसीजी लाखों दर्शकों से भरा होगा। उन्होंने कहा,

“ मुझे विश्वास है कि इस बार भीड़ अधिक होगी। मेलबर्न में लगभग 150,000 प्रशंसक मैच लाइन देखेंगे। जिनमें से 70,000 भारतीय समर्थक होंगे।”

Tags: टी-20 विश्व कप, पाकिस्तान, शोएब अख्तर,