Jasprit Bumrah को लेकर करीबन एक साल पहले ही Shoaib Akhtar ने कर दी थी बड़ी भविष्यवाणी, अब हो रही है सच साबित

By Satyodaya On September 30th, 2022
Jasprit Bumrah को लेकर करीबन एक साल पहले ही Shoaib Akhtar ने कर दी थी बड़ी भविष्यवाणी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। 1 साल पहले उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए एक भविष्यवाणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्ट्रेस फैक्चर की वजह से बुमराह आगामी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कि अख्तर ने वायरल हो रहा है। देखिए इस वीडियो में क्या चेतावनी उनको लेकर दी थी।

भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिए अगले महीने के पहले ही सप्ताह में ही रवाना हो जाएगी। पर इससे पहले ही भारतीय टीम और उसके फैंस को करारा झटका लग चुका है। टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा। उन्हें स्ट्रेस फैक्चर से उबरने में लगभग 5 से 6 महीने लग जाएंगे।

शोएब अख्तर ने दी थी चेतावनी

शोएब अख्तर

तो वहीं अब गेंदबाज शोएब अख्तर ने 1 साल पहले ही जसप्रीत बुमराह को इस बात के लिए सतर्क कर दिया था कि उनको बैक इंजरी से जूझना पड़ सकता है। बुमराह की पीठ पर चोट के बाद अख्तर का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बोल रहे हैं कि

“उनका बॉलिंग एक्शन फ्रंटल है। इस एक्शन वाले गेंदबाज अपनी पीठ और कंधे की मदद से गेंद डालते हैं। फ्रंट-ऑन एक्शन में आप कोई समझौता नहीं कर सकते। एक बार जब इस तरह की इंजरी हो जाती है तो जल्दी पीछा नहीं छोड़ती है चाहे आप जितनी कोशिश कर लें।”

हो सकती है इस तरह के गेंदबाजों को परेशानी

तेज गेंदबाज शोएब अख्तर गेंदबाजी के बारे में इतना इस वजह से जानते हैं क्योंकि वह खुद एक गेंदबाज हैं उनका मानना है कि फ्रंटल एक्शन वाले गेंदबाज वह होते हैं जो अपनी बैक के दम पर बोलिंग करते हैं, जबकि साइड ऑन वाले गेंदबाज को इंजरी से दूर रहना पड़ता है। फ्रंटल एक्शन वाले गेंदबाज एक बार अगर इंजर्ड हो जाते हैं तो वह बैक इंजरी उनका पीछा नहीं छोड़ती। उन्होंने शेन बांड का उदाहरण देते हुए कहा कि

“मैंने देखा इयान बिशप और शेन बांड अपनी पीठ के साथ संघर्ष कर रहा था और दोनों फ्रंटल एक्शन के गेंदबाज थे। बुमराह को अब इस तरह से सोचने की जरूरत है, मैंने एक मैच खेला, एक छुट्टी ली, और रिहैब के लिए गया। ”

इसे भी पढ़ें-Unmukt Chand की पत्नी है फिटनेस फ्रीक, खूबसूरत इतनी कि बड़ी-बड़ी हिरोइने भी भरती हैं उनके आगे पानी

Tags: जसप्रीत बुमराह, शोएब अख्तर,