शोएब अख्तर की जिंदगी पर बन रही फिल्म का रिलीज़ हुआ पोस्टर, जानिए ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ में कौन निभाएगा तेज गेंदबाज का किरदार

By Akash Ranjan On November 17th, 2022
शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की जीवनी पर अगले साल फिल्म (Rawalpindi Express Movie) आने वाली है, जिसका एक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है। जैसा आप जानते हो कि शोएब अख्तर को इसी नाम से पुकारा जाता था, क्योंकि वह काफी तेज गति से गेंदें डालते थे।

इस फिल्म के बारे में कुछ दिन पहले ही फैंस को पता चला था। इस फिल्म को लेकर एक और खबर आई है, इसमें मुख्य भूमिका में पाकिस्तान सिंगर और एक्टर उमैर जसवाल (Umair Jaswal) होंगे।

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी और शोएब अख्तर की लड़ाई में कूदे शाहिद अफरीदी, अब करवा रहे हैं अपनी बेज्जइती

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से आने वाली है फिल्म

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को उनके तेज गेंदबाजी एक्शन और खतरनाब बाउंसर के लिए अपने करियर की शुरुआत से ही रावलपिंडी एक्सप्रेस के रूप में जाना जाता है। शोएब का किरदार निभाने वाले अभिनेता उमैर जसवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया। पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है।

अभिनेता उमैर जसवाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा-

“मैं रावलपिंडी एक्सप्रेस में बड़े पर्दे पर जीवित किंवदंती शोएब अख्तर की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अल्लाह के आशीर्वाद से हम अपने प्रयासों में सफल हो सकते हैं। हम आपके लिए अपनी तरह की पहली बायोपिक फिल्म लाने के लिए तत्पर हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umair Jaswal (@umairjaswalofficial)

शोएब अख्तर का क्रिकेट करियर

तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे में क्रमश 178 और 247 विकेट चटकाए। शोएब अख्तर ने 15 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए।

शोएब अख्तर ने 1997 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और 14 साल बाद 2011 में अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। अख्तर उन चुनिंदा पाकिस्तानी क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जिन्होंने भारत में आईपीएल खेला। अख्तर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे।

Tags: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, रावलपिंडी एक्सप्रेस, शोएब अख्तर,