शिखर धवन से कप्तानी छीन कर केएल राहुल को सौंपने के बाद फैंस ने BCCI पर जमकर निकाला गुस्सा, लिखा- ‘“फिर 0-3 से हारने के दिन आ गए…”

By Akash Ranjan On August 12th, 2022
शिखर धवन से कप्तानी छीन कर केएल राहुल को सौंपने के बाद फैंस ने BCCI पर जमकर निकाला गुस्सा, लिखा- '“फिर 0-3 से हारने के दिन आ गए…”

भारतीय क्रिकेट टीम के अनियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आगामी ज़िम्बाब्वे दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है। ज़िम्बाब्वे की टीम 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में ही टीम की घोषणा कर दी थी। वहीं, इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के नेतृत्व में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

शिखर धवन से छीनी कप्तानी, फैंस ने किया ट्रोल

शिखर धवन

शिखर धवन

दरअसल, भारत बनाम ज़िम्बाब्वे वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई थी। वो भारतीय टीम को लीड करने वाले थे। इसी बीच, बीसीसीआई ने बीते गुरुवार को केएल राहुल (KL Rahul) को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने की परमिट दे दी है। साथ ही, इस सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।

बता दें कि बोर्ड ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उप-कप्तानी का जिम्मा दिया है। ऐसे में, सोशल मीडिया पर शिखर धवन से कप्तानी छीन जाने को लेकर फैंस तरह-तरह की प्रतक्रिया दे रहे हैं।

एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘राहुल की वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है, मगर जब शिखर धवन को टीम का कप्तान बना ही दिया गया था तो ये बदलाव क्यों ? वो भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए।’

फैंस ने BCCI पर जमकर निकाला गुस्सा

जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए अब ये होगी भारतीय टीम:

टीम इंडिया

टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन,संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Tags: BCCI, केएल राहुल, शिखर धवन,