SHANE WARNE STATE MEMORIAL: दिग्गज शेन वार्न को विदाई देने मैदान पर पंहुचे 65 हजार लोग, परिवार सहिद दिग्गज क्रिकेटरों भी थे मौजूद

By SM Staff On March 30th, 2022
शेन वॉर्न की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़, पिता को याद करते हुए बेटी हुई भावुक

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर शेन वॉर्न (SHANE WARNE) के निधन को एक महीना हो रहा है. आज यानी 30 मार्च को मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में शेन वार्न को आखिरी विदाई दी गई. हर तरफ से लोगों ने आकर शेन वार्न (SHANE WARNE) को याद किया जहाँ क्रिकेट और हॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(MCG) में वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज क्रिकेटर  ब्रायन लारा, मार्क टेलर, एलेन बॉर्डर, मर्व ह्यूज, नासिर हुसैन समेत अन्य दिग्गज क्रिकेटर भी आए.

शेन वार्न को किया बेटी ने याद, हो गईं भावुक

 शेन वॉर्न की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़, पिता को याद करते हुए बेटी हुई भावुक

SHANE WARNE STATE MEMORIAL DEATH RR IPL

शेन वॉर्न (SHANE WARNE) की बेटी समर जैकसन ने अपने पिता को यहां श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समर जैकसन मंच पर ही भावुक हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने कहा कि- “आपको हमें छोड़े हुए 26 दिन हो गए हैं. मैं नहीं बता सकती कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूँ.” मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दी जा रही अंतिम विदाई में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (SCOTT MORRISON) भी उपस्थित रहे.

ऑस्ट्रेलिया की  सरकार और विक्टोरिया राज्य की सरकार ने साझा रूप से राजकीय सम्मान के साथ शेन वॉर्न को बधाई दी. इस क्रिकेट ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS)का झंडा भी लगाया गया. आपको बता दें पहली बार शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2008 को अपने नाम किया था. आस्ट्रेलिया के पांच फ्री टू एयर टीवी नेटवर्क पर इस दृश्य का प्रसारण भी किया गया. वहीं फाक्स नेटवर्क ने अपने चार चैनल पर इसका प्रसारण किया.

शेन वार्न का क्रिकेट सफर

 शेन वॉर्न की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़, पिता को याद करते हुए बेटी हुई भावुक

SHANE WARNE STATE MEMORIAL DEATH RR IPL

शेन वॉर्न (SHANE WARNE) की गिनती हर वक़्त बेस्ट स्पिन गेंदबाजों में होती है. अगर टेस्ट में उनके रिकॉर्ड को देखें, तो उनके नाम 145 मैच में 708 विकेट हैं. जबकि 194 वनडे मैचों में उनके नाम 293 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल का इतिहास जब से शुरू हुआ शेन वॉर्न आईपीएल से किसी न किसी फॉर्म में जुड़े रहे. पहला आईपीएल खिताब भी इन्हीं के नाम रहा.

Tags: ब्रायन लारा, मार्क टेलर, राजस्थान रॉयल्स, शेन वॉर्न,