शेन वार्न चाहते थे कि उनकी जिंदगी बचाने के लिए बल्लेबाजी करे ये बल्लेबाज

By Aditya tiwari On March 4th, 2022

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न (SHANE WARNE) का आज थाईलैंड में मात्र 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इस दिग्गज ने हमेशा अपने दिल की सुनी और खुलकर जिंदगी को जिया और दिल की बात ही हमेशा बोली. एक बार उन्होंने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया था, जिसे वो अपनी जिंदगी बचाने के लिए बल्लेबाजी करने भेजना चाहते थे. इसके अलावा उन्होंने फिक्सिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था.

शेन वार्न चाहते थे कि उनकी जिंदगी बचाने के लिए ये बल्लेबाज करे बल्लेबाजी

शेन वार्न

लाइफ को कैसे जीना है, ये शेन वार्न कई लोगों को सीखा गए. जिंदगी को वार्न खुलकर जीते थे. एक बार एनडीटीवी को इंटरव्यू देते हुए शेन वार्न (SHANE WARNE) ने सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) और ब्रायन लारा (BRAYAN LARA) की जमकर तारीफ की थी. जहाँ पर वार्न ने कहा था कि-

” मैं आसानी से इस बात को कह सकता हूं, कि Sachin Tendulkar और ब्रायन लारा, हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. अगर मुझे मैच के अंतिम दिन अपनी टीम के लिए शतक बनाना हो, तो मैं ब्रायन लारा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजूंगा, लेकिन अगर मेरे जीवन को बचाने के लिए किसी बल्लेबाज को भेजना हैं, तो मैं Sachin Tendulkar को बल्लेबाजी के लिए भेजूंगा, वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं.”

फिक्सिंग को लेकर भी खोल दिए थे सभी राज

शेन वार्न

खुलकर बोलने के लिए शेन वार्न (SHANE WARNE) जाने जाते थे. अपनी किताब में मैच फिक्सिंग (MATCH FIXING) को लेकर खुलासा करते हुए उन्होंने कहा था कि-

“ किताब मेरे जीवन का एक खाता हैं, जिसमें आप सबकुछ जान सकते हैं.  मैं अपनी पुस्तक में पूरी तरह से ईमानदार रहा हूं. मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में, मेरे बच्चों के बारे में, मेरे क्रिकेट परिवार के साथ मेरा रिश्ता सब कुछ इस किताब में हैं. विशेष रूप से आईपीएल 2008 के बारे में भी गहराई से मैंने इसमें लिखा हैं. सलीम मलिक ने मुझे 200,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी, उन्होंने मुझसे कहा था, कि अगर मैं ऑफ स्टंप से बाहर वाइड गेंद करूँगा तो वह मुझे 200,000 अमेरिकी डॉलर दिलाएंगे.”

https://www.youtube.com/watch?v=0xvMdaSpxFM

Tags: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, ब्रायन लारा, शेन वार्न, सचिन तेंदुलकर,