शेन वॉर्न को परिवार ने दी आज अंतिम विदाई, 30 को होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें

By Shadab Ahmad On March 20th, 2022
शेन वॉर्न

दुनिया के महान किक्रेटर्स में से एक शेन वॉर्न  (SHANE WARNE) को उनके परिवार ने आखिरी बार अलविदा कहा। इस दौरान उनके माता-पिता कीथ और बिग्रेट समेत तीनों बच्चे जैक्सन, ब्रूक और समर मौजूद रहे। इसके अलावा अंतिम विदाई में बुलाए गए 80 लोंगों ने उन्हें अलविदा कहा। बता दें कि शेन वॉर्न की 4 मार्च को थाइलैंंड में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह अपने दोस्त के साथ थाइलैंड घूमने गए थे।

शेन वॉर्न की अंतिम विदाई में आस्ट्रेलिया के पूर्व किक्रेटर रहे शामिल

परिवार की अंतिम विदाई में आस्ट्रेलिया (ASUTRALIA) के पूर्व किक्रेटर्स का जमावड़ा रहा। शेन वॉर्न के करीबी दोस्त एडी मैग्वायर ने उनकी यूलॉजी पढ़ी। अंतिम संस्कार के दौरान मास्टर ऑफ सेरेमनी भी थे। यह सेरेमनी मूराबिन में आयोजित हुई। इसके उपरांत में बुलाए गए मेहमानों से सेंट किल्डा स्कार्फ पहने को कहा गया। साथ ही वॉर्न के ताबूत पर भी ये लपेटे गए।

ऐसा सेंट किल्डा फुटबॉल क्लब से वॉर्न के जुड़ाव के चलते हुआ। शेन वॉर्न (SHANE WARNE) के ताबूत को ले जाते समय गानों को भी बजाया गया। अंतिम संस्कार में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर, एलन बॉर्डर, माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मर्व ह्यूज, ग्लेन मैक्ग्रा, मार्क वॉ,  इयान हीली, एंड्रयू साइमंड्स और माइकल वॉन भी शामिल रहे।

शेन वॉर्न के अंतिम संस्कार में आम लोग हो सकेंगे शामिल

शेन वॉर्न (SHANE WARNE) दुनिया के महान लेग स्पिनर में एक थे। उन्होंने टेस्ट किक्रेट में 145 टेस्ट मैचों में 25.41 के औसत से  708 विकेट लिए। इसके साथ वनडे मैचों में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा। उन्होंने 194 मैचों में 25.73 के औसत से  293 रन विकेेट लिए। भारत (INDIA) के खिलाफ मैचों में उनका योगदान सर्वाधिक रहा।

4 मार्च को अचानक आई उनके मौत की खबर से पूरा किक्रेट जगत स्तब्ध रह गया था। बाद में पता चला हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। इसके बाद पूरे किक्रेट जगत में उनके लिए शोक सभाएं हुईं। अब उनका अंतिम संस्कार 30 मार्च को आस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न स्टेडियम में होगा। इसमें आम लोग शामिल हो सकेंगें।

 

Tags: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, माइकल क्लार्क, माइकल वॉन, शेन वॉर्न,