BAN vs IND: शर्मनाक हार के लिए शाकिब अल हसन ने इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार, हार का बना रहे हैं बहाना

By Adeeba Siddiqui On December 18th, 2022
शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज अंत हुआ. आज इस मुकाबले ने भारतीय टीम ने बाजी मार ली. मैच का आगाज़ 14 दिसंबर जो हुआ था और पांच दिन के इस टेस्ट मैच का आज अंत हुआ. भारतीय टीम ने जहां पहली पारी ने 404 रनों का लक्ष्य दिया था, इस लक्ष्य को चेज करने में बांग्लादेश की टीम असफल हुई और महज 150 रनों तक पहुंच सकी थी.

वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय टीम ने 512 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा. इस लक्ष्य को चेज करते हुए बांग्लादेश की टीम 324 रनों पर ऑल आउट हुई. जिसके बाद भारतीय टीम ने 188 रनों से बांग्लादेश पर जीत हासिल करी. बांग्लादेश की इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बयान दिया.

हार के बाद शाकिब अल हसन का बड़ा बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 मैचों की ओमेडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 188 रनों से जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम से ऐसी करारी हार हाथ लगने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच प्रेजेंटेशन में अपने बयान में कहा,

“यह वास्तव में बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी लेकिन हमने (पहली पारी में) अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हम 5-6 महीने बाद खेल रहे थे लेकिन कोई बहाना नहीं हो सकता. हमने पहली पारी की ग़लतियों से सीखा और अच्छा किया। भारत को श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने सही जगह पर गेंदबाज़ी की और दबाव बनाया.”

बांग्लादेश के कप्तान इस खिलाड़ी को एलके कही ये बात

शाकिब अल हसन बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट टीम में भारत के खिलाफ खेल रहे बल्लेबाज जाकिर हसन को लेकर बयान दिया. जाकिर हसन से उम्मीद लगाई गई थी की वो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाएंगे और कुछ हद तक वो टीम के लिए किफायती भी साबित हुए. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तो कुछ खास नहीं मगर दूसरी पारी ने जाकिर के बल्ले से शतक निकला. इस खिलाड़ी को लेकर शाकिब अल हसन ने कहा,

“ज़ाकिर हसन घरेलू क्रिकेट में काफी रन बना रहा था, इसलिए हमने उसे चुना. उम्मीद है, वह बांग्लादेश के लिए और अधिक शतक लगाएंगे. हमें पूरे पांच दिन अच्छी क्रिकेट खेलनी है. ऐसा नहीं हो सकता कि हम एक पारी में बल्ले या गेंद के साथ अच्छा करें. भारत जैसी विश्व की नंबर एक टीम को हराने के लिए आपको चारों पारियों में अच्छा खेल दिखाना होता है.”

Tags: शाकीब अल हसन,
Exit mobile version