AFG vs BAN: “6 ओवर में 60 रन की दरकार थी”- शर्मनाक हार के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कहां हाथ से फिसला मैच

By Twinkle Chaturvedi On August 31st, 2022
शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसनः एशिया कप 2022 (ASIA CUP) का आगाज 27 अगस्त से यूएई (UAE) में हो चुका हैं। टूर्नामेंट के दो धमाकेदार मुकाबले हमें शुरूआत में ही देखने मिले गए हैं। इस टूर्नामेंट का तीसरा धमाकेदार मैच अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच 30 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में शाम 7ः30 बजे से खेला जा रहा था।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का लक्ष्य अफगानिस्तान के सामने रखा था। अफगानिस्तान ने 7 विकटों से मुकाबला अपने नाम कर टॉप-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई हैं।

गेंदबाजों ने खेल में वापस लाने के लिए अच्छी गेंदबाजी की- शाकिब

श्रीलंका को शिकस्त देने के बाद आज एक बार फिर अफगानिस्तान गेंद और बल्ले से तहलका मचाती हुई नजर आयी। बांग्लादेश की टीम आज अपने दोनों पारियों में स्ट्रगल करती नजर आई। शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) की टीम को दोनों पारियों में बीच में थोड़ा अफगानी टीम के ऊपर दबाव बनाते नजर आए थे।

लेकिन वो दबाव ज्यादा देर के लिए नहीं था। नजीबुल्लाह की ताबड़तोड़ पारी के आगे बांग्लादेश कुछ भी नहीं कर पायी। अफगानिस्तान से 7 विकेट के हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नो पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-

“हां यह हमेशा कठिन हैं जब आप पहले 7,8 ओवरों में चार विकेट खो देते थे। लेकिन मुझे लगा कि गेंदबाजों ने हमें खेल में वापस लाने के लिए असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी की। अफगानिस्तान ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। एक टी20 मैच में जो कोई भी टीम के लिए खड़ा होता है, उसे इसे अंत तक ले जाना चाहिए। मोसद्देक ने अच्छा खेला लेकिन हमें और योगदान की जरूरत थी। अफगानिस्तान को श्रेय हालांकि उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।”

नजीबुल्लाह एक खतरनाक खिलाड़ी हैं- शाकिब अल हसन

अफगानिस्तान के घातक बल्लेबाज नजीबुल्लाह (NAJJIBULLAH ZADRAN) ने एक झटके में ही मैच पलटने का काम किया। शारजाह की पिच पर सारे बल्लेबाज थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आ रहे थे। लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सब आसान ही कर दिया। अगर आज उनकी बल्लेबाजी नहीं होती तो बांग्लादेश को आज जीतने से कोई नहीं रोक पाती।

नजीबुल्लाह ने आज मात्र 17 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी नजीबुल्लाह की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में शाकिब ने नजीबुल्लाह के बारे में बात करते हुए कहा-

“हम जानते हैं कि नजीबुल्लाह एक खतरनाक खिलाड़ी है। इस तरह के विकेट पर हमें लगा कि हमारे पास खेल है जब उन्हें अंतिम 6 ओवरों में 60 रन की जरूरत थी।, लेकिन इसका श्रेय उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की।”

Tags: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एशिया कप 2022, शाकिब अल हसन,
Exit mobile version