शाहिद कपूर ने इन 2 दिग्गज भारतीय क्रिकटरों को बताया जर्सी फिल्म के लिए अपना आदर्श, कही चौकाने वाली बात

By Aditya tiwari On December 29th, 2021
SHAHID KAPOOR

कबीर सिंह में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (SHAHID KAPOOR) एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जो क्रिकेट पर बेस्ड है. जर्सी फिल्म में एक 36 वर्ष के क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अब शाहिद ने बताया है कि वो किन 2 भारतीय क्रिकेटरों से प्रेरणा लेकर इस फिल्म में अपनी भूमिका निभा रहे थे.

SHAHID KAPOOR ने बताया अपने 2 पंसदीदा क्रिकेटर का नाम

साउथ फिल्म जर्सी की रीमेक में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (SHAHID KAPOOR) नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वो क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि-

” मैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के व्यक्तित्व से चकित हूं. इन दोनों खिलाड़ियों से मुझे प्रेरणा मिली है. एक बल्लेबाज के रूप में प्रेरणा लेने का कोई मतलब नहीं हैं. क्योंकि आप कभी भी प्रोफेशनल क्रिकेटर जैसा नहीं खेल पाएंगे. लेकिन कुछ लोगों की मौजूदगी और व्यक्तित्व के बारे में कुछ ऐसा होता है, जो आपको आकर्षित करता है. मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ऐसे दो बल्लेबाज हैं. जब वे मैदान पर आते हैं तो उनमें एक अलग तरह की आभा नजर आती है.”

अभिनेता ने की धोनी और विराट की तारीफ

दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की तारीफ करते हुए शाहिद कपूर (SHAHID KAPOOR) ने कहा कि-

” धोनी और कोहली दो क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनकी बल्लेबाजी मैंने जर्सी फिल्म में अपने किरदार ‘अर्जुन तलवार’ को निभाने से पहले देखी थी. मैं इन दोनों से सिर्फ एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि खेल को लेकर उनके जुनून से भी जुड़ा था. मैं महसूस कर सकता था कि यह दोनों जब मैदान पर होते हैं तो फिर किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए उन्हें हर मिनट देखना प्रेरणादायक होता है.”

https://www.youtube.com/watch?v=7p_aCUdywvc&t=96s

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शाहिद कपूर,