पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका शाहीन अफरीदी के बाद अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल, टी20 विश्व कप की राह हुई मुश्किल

By cricket writer On October 3rd, 2022
शादाब खान के चोटिल हो जाने से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के उपकप्तान और शानदार आलरांउडर शादाब खान (Shadab Khan) का चोटिल हो जाना टीम के लिये घातक साबित हो सकता है. शाहीन अफरीदी के बाद टीम को ये दूसरा बड़ा झटका है. शादाब खान पाकिस्तानी टीम के मुख्य खिलाड़ियों में एक है. अब इस तरह से उनका अनफिट हो जाना टीम के लिये बुरी खबर है. शादाब खान इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान जख्मी हुए. उनके अनफिट होने से टीम के मिडिल ऑडर को बड़ा नुकसान हो सकता है.

शादाब खान के चोटिल हो जाने के बाद पाकिस्तान को लगा झटका

शादाब खान

शादाब खान

पाकिस्तानी टीम को एक बार फिर से बड़ा झटका लग गया है. जी हां टीम के स्टार खिलाड़ी और उपकप्तान शादाब खान भी चोटिल हो गये है. शादाब खान एक शानदार गेंदबाज के साथ बल्लेबाज भी है. उनका टीम में होना दुश्मन टीम के लिये मुसीबत बन जाता है, लेकिन अब उनकी फिटनेस का जवाब देना पाकिस्तानी टीम के लिये मुसीबत बन सकता है.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान के अनुसार शादाब को इंगलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गये अंतिम टी20 मैच के दौरान चोट लगी. इस मुकाबले में शादाब ने बैटिंग भी नहीं की.

शादाब खान से पहले शाहीन अफरीदी भी इंजरी का शिकार हो चुके है. अब इसके बाद टीम के उप कप्तान का चोटिल होना टीम के लिये अच्छे संकेत नहीं है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि अब शादाब खान के विकल्प के तौर पर किस खिलाड़ी का चयन होता है. शादाब खान के चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी टीम के मिडिल ऑडर को बड़ा झटका लगा है.

पाकिस्तानी टीम में आ गई है मुश्किलें

शादाब खान

हाल ही में पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में शानदार मात दी है. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम के हौसले पस्त हो चुके है. इसके साथ अब उनके एक और बेहतरीन खिलाड़ी का चोटिल होना, पाकिस्तनी टीम की मुसीबतें बढ़ा सकता है.

चोटिल हो जाने के बाद भी पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर शादाब को लेकर गई है, लेकिन इस बीच ये सवाल पैदा हो रहा है कि एक अनफिट खिलाड़ी को ले जाने से क्या फायदा हो सकता है. फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है कि हर दो मैचों के बाद खिलाड़ी क्यों अनफिट हो जाते है. बीते दिनों में ये बात देखी गई है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों लगातार दो मैच खेलने के बाद फिटनेस का शिकार हो जाते है.

इसे भी पढ़े IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली का देश प्रेम! सिर्फ 1 रन से कुर्बान की फिफ्टी, कार्तिक से कहा- ‘सिंगल नहीं चाहिए सिक्स मारो’

Tags: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, शादाब खान,