“बिग बुल” राकेश झुनझुनवाला के निधन से दौड़ी शोक की लहर, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट कर जताया दुख

By Twinkle Chaturvedi On August 14th, 2022
"बिग बुल" राकेश झुनझुनवाला के निधन से दौड़ी शोक की लहर, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट कर जताया दुख

भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (RAKESH JHUNJHUNWALA) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया हैं। राकेश झुनझुनवाला काफी समय से स्वास्थय संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे, जिसके कारण को काफी समय से अस्प्ताल में भी भर्ती थे। उनके निधन के बाद भारतीय शेयर बाजार में शोक की लहर हैं। हम सब उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG)  ने भी राकेश जी के निधन पर शोक जताया हैं।

राकेश झुनझुनवाला के निधन पर वीरेंद्र सहवाग ने जताया दुख

भारतीय शेयर बाजार में वारेन बफेट के नाम से मशहूर राकेश झुझुनवाला के निधन के खबर ने लोगो को काफी दुख पहुंचाने का काम किया हैं। हाल ही में वो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, आज 14 अगस्त की सुबह कैंडी अस्पताल में उन्होने अपनी आखिरी सांस ली हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर के जरिए लिखा हैं कि-

“राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के रूप में एक युग का अंत हो गया। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना। ओम शांति”

हाल ही में राकेश झुनझुनवाला ने एयरलाइन अकासा की शुरूआत की थी

बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला हमेशा भारतीय विकास की कहानी को लेकर उत्साहित रहते थे। उनका नवीनतम निवेश कम लागत वाली एयरलाइन अकासा की शुरूआत की हैं। जिसने पिछले सप्ताह ही उड़ान भरी हैं। फोर्ब्स की जानकारी के अनुसार राकेश जी की कुल संपति 4,61,85,40,00,000 रूपए हैं।

झुनझुनवाला देश के 48वें अमीर व्यक्ति थे। उन्होने शेय़र बाजार में निवेश की शुरूआत 1985 में मात्र 5000 रूपए से की थी। राकेश जी के पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजारा टेक्नोलॉजी और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

Tags: भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय शेयर बाजार, राकेश झुनझुनवाला, वीरेंद्र सहवाग,