अंबाती रायडू ने LIVE मैच में खोया आपा! बीच मैदान निकल पड़े शेल्डन जैक्सन को मारने, झगड़े का वायरल हुआ VIDEO

By Akash Ranjan On October 12th, 2022
अंबाती रायडू ने LIVE मैच में खोया आपा! बीच मैदान निकल पड़े शेल्डन जैक्सन को मारने, झगड़े का वायरल हुआ VIDEO

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आगाज़ बीते हफ्ते से हो गया है। इसी टूर्नामेंट में आज यानी 12 अक्टूबर को इंदौर में एलीट ग्रुप डी के मैच मे सौराष्ट्र और बड़ौदा (SAU vs BRODA) की टीमें आमने सामने थी। इस मुकाबले में सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) और बड़ौदा के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

इन दोनों की बीच की नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि अंपायर को इनके बीच आना पड़ा। शेल्डन और अंबाती के बीच हुई इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। तो आइये जनता है पूरा मामला क्या है।

LIVE मैच में शेल्डन से भिड़े अंबाती रायडू

सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच खेले गए इस मुकाबले के दौरान अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन अपनी भिड़ंत की वजह से सुर्खियों में आ गए। इन दोनों के बीच मैच में टक्कराव देखने को मिला। दरअसल, सौराष्ट्र टीम की पारी के नौवें ओवर में शेल्डन क्रीज पर मौजूद थे और बड़ौदा के कप्तान रायडू कवर पर फील्डिंग कर रहे थे। इस बीच कप्तान ने बल्लेबाज को टिप्पणी की, जिसके चलते इन दोनों के बीच भिड़ंत छिड़ गई।

इनकी आपसी लड़ाई ने इतना तूल पकड़ लिया कि अंपायर को शांत करनाने के लिए बीच में आना पड़ा। हालांकि शेल्डन के क्रीज पर लौटने के बाद भी अंबाती रायडू अंपायरों से बहस करते रहे। खबर है कि इनके बीच बहस तब शुरू हुई जब रायडू ने जैक्सन द्वारा डिलीवरी का सामना करने के लिए तैयार होने में समय लेने पर नाराजगी व्यक्त की।

यहाँ देखें वीडियो

सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच मैच का हाल

वहीं इस मैच (SAU vs BRODA) की बात करें तो बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में सौराष्ट्र टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा को कुछ खास शुरुआत नही मिल पाई, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में जयदेव उनादकट की टीम ने दिए हुए लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप सौराष्ट्र को 4 विकेट से जीत हासिल हुई।

Tags: अंबाती रायडू, शेल्डन जैक्सन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी,