VIDEO: रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाने के बाद इमोशनल हुए सरफराज खान, सिद्धू मूसेवाला को दिया ट्रिब्यूट

By Akash Ranjan On June 23rd, 2022

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2021-22 में फिर शतक जड़ दिया है। मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल में सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और इस सीजन का चौथा शतक जड़ दिया। सरफराज खान अब रणजी में सबसे बेहतरीन औसत वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं।

अपनी शतकीय पारी के बाद सरफराज (Sarfaraz Khan) अलग ही अंदाज में इसे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपनी ये पारी पंजाबी सिंगर को ट्रिब्यूट दिया है।

शतक जड़ने के बाद सरफराज खान हुए इमोशनल

दरअसल मुंबई टीम के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान अभी क्रीज पर जमे हुए हैं। जहां टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे घातक बल्लेबाज 47 रन बनाकर आउट हो गए। वहां टीम का ये युवा क्रिकेटर एक छोर से मोर्चा संभाले हुए है। 190 गेंदों का सामना करते हुए सरफराज ने फाइनल मैच की पहली इनिंग में विरोधी टीम के खिलाफ एक शानदार शतक ठोका है।

इस शतक के बाद सरफराज (Sarfaraz Khan) काफी जोश में दिखाई दिए अपने इस कॉन्ट्रीब्यूशन को नए अंदाज में सेलिब्रेट करते दिखे। उनका ये जश्न वाकई देखने लायक है। इस पारी को उन्होंने दिवंगत सिंगर समर्पित किया है। उनके बल्ले से ये शतक उस दौरान आया जब टीम को वाकई इसकी जरूरत थी।

सरफराज खान ने सिद्धू मूसे वाला के अंदाज में किया सेलिब्रेट

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) शतक जड़ने के बाद भी काफी ज्यादा इमोशनल दिखाई दिए और उनकी आंखें भी इस दर्द को साफ बंया करती हुई नजर आईं। उन्होंने अपनी इस पारी को पंजाबी सिंह सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के अंदाज में जश्न मनाया।

उनकी ये वीडियो फैंस को खासा पसंद आ रही है और काफी प्रभावित भी कर रही है। रणजी ट्रॉफी के 87 साल के इतिहास में सरफराज खान मात्र तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने दो सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले यह कारनामा अजय शर्मा और वसीम जाफर ने किया था।

Tags: रणजी ट्रॉफी, सरफराज खान, सिद्धू मूसे वाला,