रणजी ट्रॉफी में आग़ उगलने के बाद सरफराज़ खान ने तोडा टीम इंडिया का दरवाज़ा, खुद BCCI ने बताया कब टीम में मिलेगी एंट्री

By Akash Ranjan On June 24th, 2022
रणजी ट्रॉफी में आग़ उगलने के बाद सरफराज़ खान ने तोडा टीम इंडिया का दरवाज़ा, खुद BCCI ने बताया कब टीम में मिलेगी एंट्री

रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy) के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में सरफराज़ खान (Sarfaraz khan) के बल्ले ने मध्य प्रदेश के गेंदबाज़ों की जमकर धज्जियां उड़ाई। बीते दिन सरफराज़ (Sarfaraz khan) ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में चौथा शतक जड़ा। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अपनी मेहनत का फल मिलता नजर आ रहा है। सरफराज खान (Sarfaraz khan) की इस शानदार शतकीय पारी ने उनके लिए टीम इंडिया के दरवाज़े खोल दिए हैं।

इस सीजन के लीड स्कोरर हैं सरफराज

सरफराज खान (Sarfaraz khan) इस रणजी सीजन के 6 मैचों की 8 पारियों में 937 रन जड़ चुके हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका बल्लेबाजी औसत भी 130 से ऊपर है। उन्होंने इस दौरान चार शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन (2019-20) में भी सरफराज के बल्ले से खूब रन निकले थे। उस सीजन में उन्होंने 154.66 की बल्लेबाजी औसत से 928 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक शामिल थे।

सरफराज़ खान (Sarfaraz khan) के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है। इस बात का खुलासा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने एक समाचार पत्र से चर्चा के दौरान किया। उन्होंने बताया कि सरफराज़ खान ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से कई ऊंचाइयों को छुआ है। यही वजह है कि सेलेक्टर्स उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में सेलेक्ट करने के लिए मजबूर हैं।

BCCI के अधिकारी ने कही बड़ी बात

“अब उनकी अनदेखी करना असंभव है। उनका प्रदर्शन उनकी विशाल क्षमता के बारे में बता रहा है और भारतीय टीम पर दबाव डाल रहा है। वह निश्चित होगा जब चयनकर्ता बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम को चुनेंगे। दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल उन्होंने भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। वह एक उत्कृष्ट फील्डर भी है।“

ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

मालूम हो, सरफराज़ खान (Sarfaraz khan) ने घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं। रणजी ट्रॉफी के 87 सालों के इतिहास में सरफराज तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने दो सीज़न में 900 रनों का आंकड़ा पार किया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अजय शर्मा ने अपने नाम किया था। शर्मा के बाद इंडियन टेस्ट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ वसीम जाफर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

Tags: BCCI, टीम इंडिया, रणजी ट्रॉफी, सरफराज खान,