संजू सैमसन या ऋषभ पंत, T20 में कौन है सबसे बेहतर विकेटकीपर? आंकड़े ने कर दिया खुलासा

By Satyodaya On September 15th, 2022
संजू सैमसन या ऋषभ पंत, T20 में कौन है सबसे बेहतर विकेटकीपर? आंकड़े ने किया खुलासा

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस बार चैंपियन को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बीसीसीआई के लिए चयन समिति द्वारा विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में संजू सैमसन का नाम नहीं है और ना ही उनको में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में जोड़ा गया।

बीसीसीआई चयन समिति के इस निर्णय को लेकर फैंस में बहुत नाराजगी है। ऋषभ पंत और सैमसन ऐसे आखिरी टी-20 का बेहतरीन बल्लेबाज कौन है आइए हम आपको बताते हैं।

ये रहे आईपीएल के आंकड़े

संजू सैमसन द्वारा आईपीएल में 14 अप्रैल 2013 को पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया गया था, तो वहीं 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ ऋषभ पंत ने आईपीएल में डेब्यू किया था। 138 आईपीएल मुकाबले में संजू सैमसन द्वारा 29 .14 की औसत से 3526 रन बनाए गए‌। तब उनका स्ट्राइक रेट 135.72 का था संजू के बल्ले से तीन शतक और 17 अर्धशतक निकले थे।

इसी के साथ ही आईपीएल के दौरान उनका सबसे ज्यादा स्कोर 119 का रहा था। तो वहीं ऋषभ पंत द्वारा 98 टी-20 मुकाबले खेले गए,जिसमें वह 34.61 की औसत से 2838 रन बना चुके हैं। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा है। आईपीएल के दौरान उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए।

टी-20 इंटरनेशनल में क्या रहे आंकड़े?

19 जुलाई 2015 को संजू द्वारा जिंबाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल t20 क्रिकेट में डेब्यू किया गया। तब से लेकर अभी तक उनके द्वारा 7 साल के टी20 क्रिकेट के करियर में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 16 मुकाबले खेले, जिसमें 21.14 की औसत से 296 रन उन्होंने बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 77 का रहा।

तो ऋषभ पंत के बारे में बात की जाए तो ऋषभ पंत ने साल 2017 फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था कि लेकर अभी तक उनके द्वारा टीम इंडिया के लिए 58 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें वह की 23.95 औसत से 934 रन बना पाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.39 रहा। ऋषभ पंत द्वारा तीन हाफ सेंचुरी में लगाई गई जबकि इस फॉर्मेट में उनका सबसे ज्यादा का स्कोर 65 रहा।

ये रहा परिणाम

इससे यह पता चलता है कि दोनों ही बल्लेबाज t20 क्रिकेट के दौरान एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी हैं,तो वहीं t20 इंटरनेशनल के दौरान संजू सैमसन द्वारा ऋषभ पंत के ज्यादा अच्छी स्ट्राइक रेट के बल्लेबाजी की जाती है,जो कि क्रीज पर आते ही अच्छे अच्छे हिट लगाने की क्षमता रखते हैं।

..तो वहीं इस बार भारतीय क्रिकेट इतिहास के दौरान अब तक का सबसे ज्यादा बदनसीब खिलाड़ी संजू सैमसन को माना जाता है। उनके द्वारा 7 साल के करियर के दौरान 16 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जबकि ऋषभ पंत को 58 मौके मिले हैं यदि संजू सैमसन को इतने मिले होते तो यह आंकड़े आज कुछ अलग ही होते।

इसे भी पढ़ें-Virat Kohli के एक पोस्ट से भर जाता है उनका बैंक बैलेंस, इन प्लेटफार्म पर की करोड़ो की कमाई

Tags: ऋषभ पंत, टी20, संजू सैमसन,