संजू सैमसन ने एक समय क्रिकेट छोड़ने का कर लिया था फैसला, जानिए किस वजह से उठा रहे थे इतना बड़ा कदम

By Twinkle Chaturvedi On June 13th, 2022
संजू सैमसन ने एक समय क्रिकेट छोड़ने का कर लिया था फैसला, जानिए किस वजह से उठा रहे थे इतना बड़ा कदम

संजू सैमसन (SANJU SAMSON) भारतीय टीम (INDIAN TEAM)  में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। लेकिन उन्हें अभी तक भारत का प्रतिनिधित्व करने का ज्यादा मौका नहीं मिला हैं। संजू ने महज 19 साल की उम्र में भारत (INDIA) के लिए डेब्यू किया था। हाल ही में खेले जा रहे भारत और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 SERIES) में भी संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया हैं।

लगातार अच्छे फॉर्म में रहने के बाद भी संजू को दरकिनार कर दिया जाता हैं। संजू ने एक शो में भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया था।

डेब्यू के बाद 5 साल मेरे लिए चुनौती रही हैं- संजू सैमसन

IND vs SL: Sanju Samson showed how well he can play, says Rohit Sharma after India's stunning chase in 2nd T20I - Sports News

भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (SANJU SAMSON)  को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी नजरअंदाज किया गया हैं। संजू ने गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन में क्रिकेट से जुड़ी बहुत सारी बातों का खुलासा किया था। बात करते हुए संजू ने अपने डेब्यू के बाद टीम में संघर्ष को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

“जब मैं 19 या 20 साल का था, तब मैंने डेब्यू किया था और जब मैं 25 साल का था, तब मुझे फिर से भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया था। वो पांच साल मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण समय थे। मुझे केरल की ओर से भी हटा दिया गया था, और फिर आप अपने भीतर बहुत संदेह का सामना कर रहे हैं, यह सोचकर कि संजू क्या आप वापस आ सकते हैं। यदि आप यथार्थवादी और ईमानदार हैं, तो आप इन चरणों से गुजरते हैं”

संजू ने आऊट होने के बाद फेंक दिया था बल्ला

IPL 2022 final, RR vs GT: संजू सैमसन ने फाइनल में हार का इन 3 खिलाड़ियो को ठहराया दोषी, बताया कहाँ पर हाथ से निकल गया मैच

IPL 2022 final, RR vs GT: संजू सैमसन ने फाइनल में हार का इन 3 खिलाड़ियो को ठहराया दोषी, बताया कहाँ पर हाथ से निकल गया मैच

शो में आगे बात करते हुए संजू ने बताया था कि कैसे वो आऊट हो जाने परल निराश होके उन्होने अपना बल्ला फेंक दिया था-

“उन पांच सालों में मैं काफी जल्दी आउट हो जाता था और एक मौके पर मैं आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आया, अपना बल्ला फेंका और स्टेडियम से निकल गया, जबकि मैच चल रहा था। मैं ब्रेबोर्न स्टेडियम में था और मैंने सोचा कि मुझे क्रिकेट छोड़कर अपने घर लौट जाना चाहिए, आप यह बल्ला ले लीजिए और मैं केरल वापस जा रहा हूं।”

संजू सैमसन ने भारतीय टीम में मौका ना मिलने पर कहा था-

Who is India's No. 3 in T20Is? - Sportstar

गौरव कपूर के शो में ही आगे बात करते हुए संजू सैमसन ने भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच हो रही सीरीज में मौका ना मिलने पर कहा था।

“अगर मुझे खेलने को मिलता है तो मैं खेलता हूं। अगर मुझे नहीं मिला मौका, तो मैं नहीं खेलूंगा। मैं यहां बहुत सारे और बहुत सारे रन बनाने के लिए नहीं हूं … मैं यहां बहुत कम रन बनाने के लिए हूं जो टीम के लिए बहुत प्रभावी हैं।”

भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच हो रही सीरीज के हर मैच में फैंस की निगाहें संजू को ही तलाश कर रही हैं। संजू इस सीरीज में खेलने के हकदार थे। हर फैंस यही सवाल कर रहे हैं- कहां हैं संजू सैमसन। उम्मीद यही रहेगी की संजू को भारतीय टीम में जल्द ही मौका मिले और वो उसे पूरी तरह अपने पक्ष में कर सके।

Tags: भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन,