“युवराज की तरह लगा सकता है 6 गेंद में 6 छक्के मैंने उसे ..”, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज का इस भारतीय खिलाडी पर बड़ा बयान

By Akash Ranjan On October 7th, 2022
“युवराज की तरह लगा सकता है 6 गेंद में 6 छक्के मैंने उसे ..”, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज का इस भारतीय खिलाडी पर बड़ा बयान

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे वनडे सीरीज का पहला मैच बीते 06 अक्टूबर को लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम इंडिया (Team India) केवल 240 रन ही बना पाई।

इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) एक भारतीय खिलाड़ी के बड़े फैन हो गए हैं। डेल स्टेन ने इस खिलाड़ी में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे एक ओवर में 6 छक्के जड़ने की काबिलियत भी बताई है।

डेल स्टेन ने इस खिलाड़ी के लिए कही बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की नाबाद 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। संजू सैमसन की इस पारी पर डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब रबाडा ने 39वें ओवर में नो बॉल फेंकी तो वह काफी नर्वस फील कर रहे थे उन्हें लगा कहीं युवराज की तरह सैमसन भी 6 गेंदों पर 6 छक्के न लगा दें।

इस मैच में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 30 रन बनाने थे, लेकिन संजू सैमसन 3 चौके और 1 छक्का जड़ 20 रन ही बना सके। वहीं इस मामले पर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी राय साझा करते हुए कहा कि,

“शम्सी आखिरी ओवर करने जा रहा था और सैमसन जानता था कि उनका (शम्सी) दिन खराब है। जब रबाडा ने नो बॉल फेंकी तो मैं नर्वस था। क्योंकि संजू एक ऐसा खिलाड़ी है जिसमें युवी की क्षमता है, जो उन छह छक्कों को हिट कर सकता है और जब उसे 30+ की आवश्यकता हो। ऐसे में वह टीम को जिता सकता है।”

‘मैंने उसे आईपीएल में बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा है’

दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू लीग आईपीएल में संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते है। उन्होंने इस साल 17 मैचों में 458 रन बनाए। इस दौरान संजू के बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले। सैमसन की बल्लेबाजी पर कभी शक नहीं किया जा सकता। क्योंकि वो अपनी विस्फोटक बैटिंग से मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते हैं। यह बात साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (Dale Steyn) भी जानते हैं। उन्होंने संजू की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि,

“जैसे ही कगिसो रबाडा ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर वह नो बॉल फेंकी, मैं ऐसा था, ‘प्लीज ऐसा न होने दें। क्योंकि आप नहीं जानते संजू जैसा खिलाड़ी क्या करेगा। खासकर तब जब उसके पास वो फॉर्म और विश्वास है। मैंने उसे आईपीएल में देखा था। गेंदबाजों को नीचे गिराने और बाउंड्री मारने की उनकी क्षमता, विशेष रूप से खेल के अंतिम 2 ओवरों में, अविश्वसनीय है।”

आखिरी ओवर पर संजू ने कही ये बात

संजू सैमसन ने मैच के आखिरी ओवर पर कहा,

‘अफ्रीकी गेंदबाजों ने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तबरेज शम्सी थोड़ा महंगा साबित हो रहा था और हमें लगा कि हम उसको निशाना बना सकते हैं। मुझे पता था कि उसका एक ओवर बचा हुआ है और अगर हमें 24 रन की जरूरत होती तो मुझे पूरा विश्वास था कि मैं चार छक्के लगा सकता हूं। हम आखिर तक जीतने का प्रयास करना चाहते थे। यही हमारी रणनीति थी।’

Tags: युवराज सिंह, संजू सैमसन, साउथ अफ्रीका,