WOMEN WORLD CUP 2022: सचिन तेंदुलकर की तरह पाकिस्तान की महिला बल्लेबाज ने लगाई स्टेट ड्राइव, आईसीसी ने शेयर की वीडियो

By Shadab Ahmad On March 24th, 2022
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) का यूंं ही हर कोई दिवाना नहीं है। आज भी अच्छे शॉट देखने के बाद लोग सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) को याद करते हैं। गुरुवार को महिला विश्वकप में एक ऐसा ही मामला पेश आया है। पाकिस्तान (PAKISTAN) की महिला बल्लेबाज ने इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक स्टेट ड्राइव लगाई है। इस शाॅट को आइसीसी (ICC) ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

सिदरा अमीन ने खेली है सचिन तेंदुलकर की तरह स्टेट ड्राइव

गुरुवार को महिला विश्व कप के मैच में इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच लीग मैच खेला जा रहा था। इसमें पाकिस्तान (PAKISTAN) की टीम 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑलआउट हो गई लेकिन एक बल्लेबाज सिदरा अमीन (SIDRA AMEEN) ने 77 गेंदों पर 32 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

उन्होंने 15 वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक स्टेट ड्राइव में अपनी टीम के लिए चार रन जोड़े। हालांकि उन्होंने अपनी पारी के दौरान चार चौके लगाए हैं लेकिन 15 वें ओवर की दूसरी गेंद को लेकर काफी चर्चा है। यह शॉट एकदम क्रिकेट के बुक स्टाइल के रूप में खेली गई है। यह सचिन तेंदुलकर के खेले जाने वाले स्टेट ड्राइव का कॉपी था। आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘यह शॉट किसी की याद दिलाता है’, @sachintendulkar ।

वर्ल्ड से बाहर हो गई है पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान (PAKISTAN) की टीम इंग्लैंड (ENGLAND) से हार जाने के बाद अब महिला विश्व कप से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान (PAKISTAN) की ओर से सिदरा अमीन (SIDRA AMEEN) के अलावा दो बल्लेबाजों ही केवल दोहरे अकं में पहुंची चुकी हैं। ओमेमा सोहेल (OMEMA SUHAIL) ने 30 गेंदों पर 11 रन बनाए जबकि सिदरा नवाज (SIDRA NAWAZ) ने 23 रन की पारी खेली।

हीथर नाइट (HEETHER NIGHT) और केट ने 1-1 विकेट व सोफी एलेक्से स्टोने व कैथरीन ब्रंट ने 3-3 विकेट लिए। अब इंग्लैंड (BANGLADESH) को अपना अगला मैच बांंग्लादेश (BANGLADESH) से खेलना है। इंग्लैंड (ENGLAND) अपना यह मैच जीतकर सेमीफाइनल के चार टॉप टीमों में स्थान बना सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Tags: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम, सचिन तेंदुलकर,