श्रीसंत इस टीम के साथ करेंगे अपनी कोचिंग करियर की शुरुआत, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन होंगे कप्तान

By Akash Ranjan On August 26th, 2022
एस श्रीसंत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत (Sreesanth) को आबू धाबी में होने वाली टी10 लीग में मेंटॉर के तौर पर एक नयी जिम्मेदारी दी गयी है। श्रीसंत दो बार के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी हैं। ऐसे में बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी वाली टीम बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) के साथ एस श्रीसंत के अन्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। बता दें कि शाकिब को फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) की जगह कप्तान बनाया गया है जिनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन 10 में से 6 मुकाबले जीते थे।

श्रीसंत को बांग्ला टाइगर्स ने बनाया मेंटर

श्रीसंत (Sreesanth) ने क्रिकेट में वापसी के बाद पहली बार मेंटर की जिम्मेदारी संभाली है। बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) के नए मेंटर के तौर पर चुने गये श्रीसंत के साथ आपको टीम में नए कप्तान शकीब अल हसन भी देखने को मिलने वाले है। बांग्लादेश के पूर्व ऑलराउंडर आफताब अहमद (Aftab Ahmed) टीम के कोच होंगे और श्रीसंत उनका साथ देंगे। साथ ही नजमुल अबेदीन फहीम को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

विदेशी लीग में नहीं मिली खेलने की अनुमति

बैन के बाद मैदान पर वापसी की श्रीसंत (Sreesanth) ने काफी कोशिश की। आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने अपना नाम नीलामी के लिए दिया था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। इस से निराश होकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से खुद को विदेशी लीग में खेलने दिए जाने की अनुमति मांगी। बीसीसीआई ने उन्हें एनओसी देने से माना कर दिया जिसके बाद उन्होंने कोचिंग की इस जिम्मेदारी को उठाया।

स्पॉट फिक्सिंग से करियर हुआ दागदार

भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले श्रीसंत (Sreesanth) ने साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग करते हुए क्रिकेट को शर्मसार किया था। दोषी पाए जाने पर बोर्ड ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। पर बाद में उनकी दलीलों के चलते इसे घटा कर सात साल कर दिया। डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी के बाद उन्होंने आईपीएल खेलना चाहा लेकिन असफल रह जाने पर उन्होंने मार्च 2022 में संन्यास की घोषणा कर दी।

Tags: कोचिंग करियर, बांग्ला टाइगर्स, श्रीसंत,