5 खिलाड़ी जिनकी हरकतों ने क्रिकेट जगत को किया शर्मसार, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

By Sameeksha dixit On August 27th, 2022
5 खिलाड़ी जिनकी हरकतों ने क्रिकेट जगत को किया शर्मसार, लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

क्रिकेट को जेंटलमेन का गेम माना जाता है. इस खेल को बड़ी मान और मर्यादा के साथ खेला जाता रहा है. लेकिन टीम इंडिया के वो 2 खिलाड़ी जिन्होंने इस खेल को शर्मसार किया उनके बारे में जानेंगे. हालांकि कई बार इस खेल में ऐसे मौके आते हैं, जब क्रिकेट जैसे मजेदार खेल को कुछ खिलाड़ियों द्वारा शर्मसार होना पड़ता हैं. क्रिकेटर कई बार ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में सभी का सिर शर्म से झुक जाता है.

आज हम आपको टीम इंडिया 2 खिलाड़ी के साथ-साथ ऐसे 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से क्रिकेट शर्मसार हुआ.

1 मोहम्मद आमिर

इस श्रेणी ने पहला नाम हैं, पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (MOHAMMAD AMIR) का जिन्होंने स्पॉट फिक्सिंग में न सिर्फ अपने देश को बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया था. आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग को अंजाम दिया था. अपनी इस हरकत के चलते उन्हें कुछ साल की जेल भी हुई थी.

2 स्टीव स्मिथ

अगले नाम की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ(STEVE SMITH) ने वर्ष 2018 में “सैंडपेपर गेंट कांड” को अंजाम दिया था. अपनी इस हरतक के चलते उन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद पूरी दुनिया में उनकी खूब अलोचना भी हुईं थीं.

3 श्रीसंत

भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो, तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत (SREESANTH) इंडियन टीम के मुख्य गेंदबाज़ थे. साल 2013 में उन्होंने आईपीएल के एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग को अंजाम दिया था. इस धटना के बाद भारतीय क्रिकेट का दुनियाभर में सिर शर्म जुक गया था. अपनी इस हरकत के चलते श्रीसंत न तो कभी इंडिया के लिए और न ही कभी आईपीएल में खेल पाए.

4 सलमान बट्ट

इसके बारे में बात करें तो, जिस वक़्त मोहम्मद आमिर (MOHAMMAD AMIR) ने स्पॉट फिक्सिंग को अंजाम दिया था, तब सलमान बट्ट (SALMAN BUTT) टीम के कप्तान ही थे, और उन्होंने ने ही मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग करने को तैयार किया था. इस पूरी घटना के बाद सलमान के उपर 10 साल का प्रतिबंध लगा था और वो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में फिर कभी वापसी नहीं कर सके.

5 अंकित चव्हाण

इस सूची ने अगला नाम, भारतीय क्रिकेटर अंकित चव्हाण का हैं. जिन्हें साल 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग शामिल पाया गया था. इस हरतक के बाद भारतीय क्रिकेट को काफी शर्मिंदा होना पड़ा था. अंकित अपने करियर में कुल 13 आईपीएल मैच खेल चूके हैं.जिसमें उन्होंने 8 विकेट भी झटके हैं.

Tags: अंकित चव्हाण, एस श्रीसंत, टीम इंडिया, स्टीव स्मिथ,