रयान बुर्ल ने 1 ही ओवर में जड़ दिए इतने रन की युवराज़ सिंह के रिकॉर्ड के करीब पहुँचे, रच दिया नया इतिहास

By Sameeksha dixit On August 4th, 2022
रयान बुर्ल ने 1 ही ओवर में जड़ दिए इतने रन की युवराज़ सिंह के रिकॉर्ड के करीब पहुँचे, रच दिया नया इतिहास

भारत वेस्टइंडीज के साथ-साथ ज़िम्बावे ओर बांग्लादेश के बीच हरार में भी T-20 की सीरीज चल रही है। जिसमे टीम ज़िम्बावे की ओर से रयान बुर्ल ने शानदार प्रदर्शन किया और इस तीसरे मुकाबले में ज़िम्बावे 10 रन से जीत गया, साथ ही ज़िम्बावे ने इस सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया। इस तीसरे मुकाबले में ज़िम्बावे के बल्लेबाज रयान बुर्ल (Ryan Burl) ने धमाकेदार पारी खेलतें हुए रनों की बारिश कर दी।

रयान बुर्ल ने खेली धमाकेदार पारी

बांग्लादेश बनाम ज़िम्बावे के मैच में रयान बुर्ल का बल्ला जम कर बरसा तो बांग्लादेश के स्पिनर गेंदबाज नसुम अहमद ( Nasum Ahmed)  T-20 मैच में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज़्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए। रयान बुर्ल ( Ryan Burl) कि बल्लेबाज़ी की आगे नसुम अहमद(Nasum Ahmed) बेबस ओर लाचार नज़र आए। रयान बुर्ल (Ryan Burl ) के बल्ले से एक ही ओवर में ताबड़तोड़ 34 रन निकलें, ओर उनका बल्ला मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था।

हालांकि मंगलवार को हरारे में खेले गए मुकाबले में 15वाँ ओवर चल रहा था। इस ओवर में गेंदबाजी करनें नसुम अहमद (Nasum Ahmed) आये ओर उन्होंने गेंदबाजी शुरू की जिसमें रयान बुर्ल (Ryan Burl) ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा दिया। इसके बाद तो मानो कमाल ही हो गया, अगले 4 गेंदों पर रयान बुर्ल (Ryan Burl) ने 4 छक्के जड़ दिए, फिर पांचवीं गेंद में एक चौका लगा, ओर ओवर की आख़िरी गेंद पर रयान बुर्ल (Ryan Burl) ने फिर से एक छक्का जड़ दिया।

नसुम अहमद ने 2 ओवर में ही दे डाले 40 रन

बांग्लादेश बनाम ज़िम्बावे, रयान बुर्ल (Ryan Burl) द्बार खेली गई ये पारी बांग्लादेश को हमेंशा याद रहेगी, ओर नसुम अहमद (Nasum Ahmed)  के ये 2 ओवर जिसमें उन्होंने कुल 40 रन दिए वह बांग्लादेश शायद ही कभी भूल पाए। नसुम अहमद ( Nasum Ahmed ) ने एक ओवर में 6 रन दिए और दूसरे ओवर में 6, 6 ,6 ,6 ,4 ,6 रन के साथ 2 ओवर में कुल 40 रन दे दिए।

इसके साथ ही रयान बुर्ल ( Ryan Burl )  T-20 में युवराज़ सिंह (Yuvraj Singh ) द्वारा मारे गए 6 गेंद में 6 छक्के के रिकॉर्ड के करीब पहुँच गए। नसुम अहमद (Nasum Ahmed )  बांग्लादेश के स्टूअर्ट ब्रॉड ( stuart Board’s) साबित हुए, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि T-20 विश्वकप में युवराज़ सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ख़िलाफ़ ही 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे।

बांग्लादेश बनाम ज़िम्बावे में यह तीसरा मैच काफी रोमांचित करने वाला रहा, ओर इस मैच में रयान बुर्ल ( Ryan Burl ) ने जमकर रन बरसाए ओर नसुम अहमद ( Nasum Ahmed ) 40 रन दे कर बांग्लादेश के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।

read more: जिंबाब्वे के दौरे पर नहीं जाएंगे Virat Kohli, जानिए कब धाकड़ बल्लेबाज विराट करेंगे टीम में वापसी

Tags: ज़िम्बावे क्रिकेट टीम, नसुम अहमद, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, बांग्लादेश बनाम ज़िम्बावे, रयान बुर्ल,