युवराज सिंह की जगह लेने को तैयार है ये भारतीय टीम का युवा खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या ने दिया मौका तो मिलेगा नया सिक्सर किंग

By Tanu Chaturvedi On January 2nd, 2023
ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया को जनवरी में श्रीलंका के साथ सीरीज खेलनी है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) में हार्दिक पांड्या को टी20 की कप्तानी सौंपी गई है, जो हर हाल में ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेंगे। भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकें। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को अगर मौका दिया जाए तो वह टीम इंडिया के लिए चौके छक्के लगाता नजर आएगा। हम बात कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ की।

टीम इंडिया के लिए खेलेंगे गेम

ऋतुराज गायकवाड़ ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को सबसे बड़ा हीटर माना जाता था। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी मौजूद है।

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए। इस दौरान उन्हें एक नो बॉल मिली जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। कुल मिलाकर एक ओवर में इस खिलाड़ी ने 43 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू मैच में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। इस खिलाड़ी को पांड्या मौका देते हैं तो यह मैदान पर चौके- छक्के की बरसात कर सकते हैं।

ऐसा है ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के टी20 करियर की बात करें तो अब तक कुल 9 मुकाबले खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 135 रन बनाए हैं। कई बार फ्लॉप रहने के कारण इन्हे टीम ने बाहर का रास्ता भी दिखाया है पर अब ये वापसी कर चुके हैं। इसके अलावा एक बार फिर इस खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है, जो अपने आप को साबित करने की हर कोशिश करेंगे। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी मौजूद है।

 

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, टीम इंडिया, विजय हजारे ट्रॉफी, हार्दिक पांड्या,