RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L: फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को 33 रन से हराया, नमन ओझा की शतक के बदौलत भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

By Akash Ranjan On October 2nd, 2022
RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L: फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को 33 रन से हराया, नमन ओझा की शतक के बदौलत भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का फाइनल मैच आज आज यानी 1 अक्टूबर को इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) में रात 8 बजे से खेला गया।

इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नमन ओझा के नाबाद शतक की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में श्रीलंका लेजेंड्स 18.5 ओवर में 162 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिससे इंडिया लीजेंड्स ने 33 रनो से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का टूर्नामेंट जीत लिया है।

इंडिया लीजेंड्स की पारी, 20 ओवर में 195/5

नमन ओझा और कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की। कुलसेकरा ने श्रीलंका लीजेंड्स के लिए पहला ओवर डाला, और पहले ही ओवर में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा विकेट हासिल किया। कुलसेकरा ने सचिन तेंदुलकर को शानदार यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया, सचिन तेंदुलकर इस गेंद पर पूरी तरह मिस हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए सुरेश रैना भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।

शुरूआती 2 झटकों के बाद इंडिया लीजेंड्स दबाव में आ गई थी। सभी हैरान रह गए जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने गेंदबाज विनय कुमार आए। हालांकि उन्होंने आते ही तेज अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, तो पता चल गया कि इंडिया ने उन्हें तेज बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और रिस्क लिया। विनय कुमार ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए।

हालांकि एक तरफ से नमन ओझा का बल्ला लगातार रन बरसाता रहा। ओझा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। नमन ओझा ने नाबाद 108 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। अंतिम ओवरों में यूसुफ़ और इरफ़ान पठान के रूप में 2 विकेट गिरे। इंडिया लीजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए।

श्रीलंका लीजेंड्स की पारी, 18.5 ओवर में 162 ऑल आउट

दिलशान मुनावीरा और सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका पारी की शुरुआत की, लक्ष्य बड़ा था इसलिए दोनों ने शुरुआत से बड़े शॉट्स लगाना चाहा। श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। विनय कुमार ने इंडिया लीजेंड्स को पहली सफलता दिलाई, मानो उन्होंने सचिन की विकेट का बदला लिया।

तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंका को दूसरा झटका लगा, दूसरे सलामी बल्लेबाज मुनावीरा 9 रन बनाकर राजेश पवार की गेंद पर स्टंप आउट हुए।पॉवरप्ले खत्म होने के बाद पहला ओवर डाल रहे थे राहुल शर्मा ने इंडिया लीजेंड्स को बड़ी विकेट दिलाई, उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान को स्टंप आउट करवाया। 8वें ओवर में स्टुअर्ट बिनि ने उपुल थरंगा (10) को विकेट कीपर नमन ओझा के हाथों कैच आउट कराया।

RSWS 2022 Final, IND-L vs SL-L: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

इंडिया लीजेंड्स – नमन ओझा (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (सी), सुरेश रैना, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, राजेश पवार, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार।

श्रीलंका लीजेंड्स – सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान (c), दिलशान मुनवीरा, उपुल थरंगा (wk), महेला उदावटे, असेला गुणरत्ने, इसुरु उदाना, ईशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखर, धम्मिका प्रसाद।

Tags: इंडिया लीजेंड्स, फाइनल मैच, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2, श्रीलंका लीजेंड्स,