RSA vs IND: CAPE TOWN टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, विराट कोहली लेंगे इस शानदार खिलाड़ी की जगह

By Aditya tiwari On January 10th, 2022
IND vs ENG: 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में बन सकते हैं भारतीय टीम के हीरो, सीरीज जीतने की है उम्मीद

सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने जीत दर्ज की तो  जो’बर्ग टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच CAPE TOWN में 11 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम एक शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. जिसमें टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) इस शानदार खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.

CAPE TOWN टेस्ट मैच में इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी भारतीय टीम

बात करें अगर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के सलामी बल्लेबाज की तो एक बार फिर से उपकप्तानी करते हुए केएल राहुल (KL RAHUL) नजर आयेंगे. जो बल्ले से भी टीम के लिए बेहद अहम होंगे. उनका साथ देने के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मंयक अग्रवाल नजर आयेंगे. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए CAPE TOWN टेस्ट मैच में भी चेतेश्वर पुजारा ही नजर आने वाले हैं.

जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाज के रूप में कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) एक फिर से नजर आयेंगे. इन 4 चारों बल्लेबाजों को टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा. जिससे पहले टेस्ट मैच की तरह उनकी टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सके. लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए टीम हनुमा विहारी की जगह एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को ही देखेगी. रहाणे ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था.

गेंदबाजी में भी दिखेगा बड़ा बदलाव

बात अगर करें विकेटकीपर की तो CAPE TOWN टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (RISHABH PANT) को टीम एक और मौका दे सकती है. जबकि एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन ही नजर आयेंगे. जबकि अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो उसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ देने के लिए तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) नजर आयेंगे. वहीं चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह टीम में अब दिग्गज तेज गेंदबाज ईशात शर्मा को मौका दिया जा सकता है.

यहाँ पर देखें भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, मंयक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

Tags: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली,