IPL 2022, RR vs MI: तिलक वर्मा अब दे रहे हैं जोस बटलर को ऑरेंज कैप के लिए टक्कर, युजवेंद्र चहल को भी पर्पल कैप के लिए मिली चुनौती

By Aditya tiwari On May 1st, 2022
IPL 2022 Qualifier-1, RR vs GT: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में अब भी कायम है जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का दबदबा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 44वां मैच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम आमने-सामने थी. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 5 विकेट से करके सीजन की पहली जीत दर्ज की है. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और रोमांचक हो गई है.

ऑरेंज कैप की रेस में हुई अब तिलक वर्मा की इंट्री

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के जोस बटलर (JOS BUTTLER) का नाम बरकरार है. जिन्होंने अब तक 9 मैचों में 566 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर अब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया नजर आ रहे हैं. इन्होंने 8 मैचों में अब तक 308 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में अब 5वें नंबर पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 9 मैच में 307 रन बनाए हैं. रेस में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 9 मैच में 374 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 307 रन बनाए हैं.

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल की स्थिति मजबूत

kkr-vs-rr yuzvendra chahal ptom

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 19 विकेट लेकर काबिज हैं. नंबर 5 पर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T NATRAJAN) नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 15 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब दूसरे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 17 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 3 पर 15 विकेटो के साथ अब सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक हैं. 15 विकेटो के साथ अब आरसीबी (RCB) के वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की रेस में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, जोस बटलर, तिलक वर्मा, पर्पल कैप, मुंबई इंडियस, युजवेंद्र चहल,
Exit mobile version