IPL 2022, RR vs GT, QUALIFIER 1, STAT: इस मैच में बने 9 बहुत बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने बल्ले के साथ रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On May 25th, 2022
IPL 2022, RR vs GT, QUALIFIER 1, STAT: इस मैच में बने 9 बहुत बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने बल्ले के साथ रच दिया इतिहास

ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर खेला गया. जिसमें गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की कड़ी चुनौती थी. जहाँ हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 188 रन बनाए थे. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 7 विकेट से कर लिया. इस मैच में 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. हार के बाद भी जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने एक इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने रच दिया एक नया इतिहास

1. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में 2 बार आमने-सामने आई हैं. दोनों ही बार गुजरात ने बाजी मारी है.

2. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) इस सीजन में 13वीं हार टॉस हारे हैं. वो एक सीजन में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

3. गुजरात टाइटंस की टीम अपने पहले सीजन में ही फाइनल पंहुच गई हैं.

4. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 89 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

5. संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने आज राजस्थान रॉयल्स के लिए टी20 क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

6. जोस बटलर ने आज आईपीएल में अपना 15वां अर्धशतक लगाया है.

7. डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने आज आईपीएल में 12वां अर्धशतक जड़ा है.

IPL 2022, RR vs GT: मैन ऑफ द मैच डेविड मिलर ने अपनी रणनीति का किया बड़ा खुलासा, ऑफ़ स्टंप के बाहर छक्का जड़ने का भी बताया कारण

8. आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में सफलतापूर्वक पीछा किए गए सर्वोच्च लक्ष्य
200 केकेआर (KKR) बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु 2014
191 केकेआर बनाम सीएसके चेन्नई 2012
189 जीटी बनाम आरआर कोलकाता 2022 *

9. अंतिम ओवर में एक सीज़न में सर्वाधिक रन चेज़ जीतना
2022 में जीटी (GT) द्वारा 7*
2018 में सीएसके द्वारा 5
2019 में आरआर (RR)  द्वारा 5

Tags: गुजरात टाइटंस, जोस बटलर, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन,
Exit mobile version