IPL 2022, RR vs DC: संजू सैमसन ने जोस बटलर को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, नो बॉल विवाद पर भी बोले

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
IPL 2022, PBKS vs RR: संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, बताया अगले मैच को लेकर टीम की रणनीति

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम नहीं कर पायी और 15 रनों से मैच हार गई. संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को जीत का श्रेय दिया है.

नो बॉल विवाद पर बोले कप्तान संजू सैमसन

विवादित मुकाबले में 15 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऋषभ पंत ने खड़ा किया सवाल

ipl-2022-rr-vs-dc rishabh pant

मैच के आखिरी ओवर में हुए नो बॉल विवाद पर सैमसन ने अपनी राय दी है. पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने कहा कि-

” वह फुल टॉस गेंद थी और बल्लेबाज ने नो बॉल की मांग की थी, लेकिन अंपायर ने नहीं दी. हम मैकोय के आसपास रहना चाहते थे और उसके चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते थे. तीन छक्के लगाने के बाद किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता. हम योजना को बदलना चाहते थे इसलिए हमने अपना समय लिया, गेंदबाज को राहत देने के लिए. आखिरी ओवर कठिन था, जिसमें पॉवेल ने छक्के लगाए.”

संजू सैमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने बदल दिया समीकरण

rr-vs-dc orange cap purple cap

अपने स्पिन गेंदबाजो की तारीफ कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) ने जमकर की है. युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) और रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) की तारीफ करते हुए सैमसन ने कहा कि-

” टॉस के बारे में कुछ नहीं कह सकते टॉस हारना काम कर रहा है, इसलिए हम उसी पर टिके रहना चाहेंगे. ऐसा मत सोचो कि बहुत ओस थी, लेकिन गेंदबाजों के पास इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त अनुभव है. अश्विन और चहल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, हम इसे जारी रखेंगे. कैच छोड़ना सामान्य बात है, यहां तक ​​कि मैंने पिछले मैच में एक कैच भी छोड़ा था.”

Tags: दिल्ली कैपिटल्स, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन,