IPL 2022, RR vs DC: ऋषभ पंत ने नो बॉल विवाद को लेकर अंपायरो पर निकाली भड़ास, बताया क्यों उन्हें आया इतना ज्यादा गुस्सा

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
IPL 2022, CSK vs DC: ऋषभ पंत चेन्नई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद बना रहे हैं बहाना, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला खेला गया. जहाँ राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली की टीम नहीं कर पायी और 15 रनों से मैच हार गई. नो बॉल विवाद पर ऋषभ पंत ने अपनी निराशा जताई है.

नो बॉल विवाद पर बोले कप्तान ऋषभ पंत

ऋषभ पंत विवादित फैसले के कारण हुए ट्रोल, वहीं शेन वॉटसन की फैंस ने की तारीफ

rr-vs-dc-rishabh pant lose 15 run

मैच के दौरान आखिरी ओवर में नो बॉल विवाद हो गया. जिसमें मैदानी अंपायरो के फैसले से नाराज होकर कप्तान ने अपने खिलाड़ियो को बुलाना शुरू कर दिया था. जिसके बारें में बात करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेटेशन सेरेमनी में कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने कहा कि-

“ मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की. लेकिन, पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था. तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस नो गेंद को चेक करना चाहिए था. लेकिन, यह मेरे कंट्रोल में नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकता. ऐसा होना काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम और ज़्यादा बढ़िया गेंदबाजी कर सकते थे. लेकिन, यह इस खेल का एक हिस्सा है. मैं अपने खिलाड़ियों से कहूंगा कि ज़्यादा ना सोंचे और अगले मैच की तैयारी करें.”

पॉइटंस टेबल में दिल्ली का हाल है बुरा

विवादित मुकाबले में 15 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ऋषभ पंत ने खड़ा किया सवाल

ipl-2022-rr-vs-dc rishabh pant

राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने 116 रनों पारी मात्र 65 गेंदो में खेली. जिसके कारण ही राजस्थान की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 222 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 44 रन बनाए हीं रॉवमैन पॉवेल ने भी 36 रन जोड़े. जिसके बाद भी दिल्ली की टीम 15 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइटंस टेबल में टॉप पर पंहुच गई है. वहीं दिल्ली की टीम नंबर 6 पर नजर आ रही है.

Tags: ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉवमैन पॉवेल,