IPL 2022, RR vs DC: जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने बदल दिया ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का समीकरण, रेस हो गयी है रोमांचक

By Aditya tiwari On April 23rd, 2022
ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में आगे निकले जोस बटलर और युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 222 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम नहीं कर पायी और 15 रनों से मैच हार गई. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस अब और रोमांचक हो गई है.

जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में निकले बहुत आगे

जोस बटलर ने तीसरा शतक लगाकर रच दिया एक नया इतिहास

rr-vs-dc-stat jos buttler history

ऑरेंज कैप की रेस में अभी भी पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के जोस बटलर (JOS BUTTLER) का नाम बरकरार है. जिन्होंने अब तक 7 मैचों में 491 रन बनाए हैं. 5वें नंबर पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दूबे नजर आ रहे हैं. इन्होंने 7 मैचों में अब तक 239 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में अब चौथे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस नजर आ रहे हैं.

जिन्होंने अब 7 मैच में 250 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजांयट के कप्तान केएल नजर आ रहे हैं. जो लगातार बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं. अब तक उन्होंने 7 मैच में 265 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 254 रन बनाए हैं.

युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में बहुत आगे निकले

पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में नंबर एक पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) 18 विकेट लेकर काबिज हैं. नंबर 4 पर अब सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T NATRAJAN) नजर आ रहे हैं. जिन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में अब दूसरे स्थान पर अब दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) 13 विकेटों के साथ पहुँच गए हैं. इस रेस में नंबर 3 पर 12 विकेटो के साथ अब चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो हैं. 11 विकेटो के साथ अब दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद पर्पल कैप की रेस में नंबर 5 पर नजर आ रहे हैं.

Tags: ऑरेंज कैप, जोस बटलर, दिल्ली कैपिटल्स, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,