“राजस्थान रॉयल्स के ओनर ने मारे मुझे 3 से 4 थप्पड़”, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान

By Twinkle Chaturvedi On August 13th, 2022
"राजस्थान रॉयल्स के ओनर ने मारे मुझे 3 से 4 थप्पड़", न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान

रॉस टेलरः भारत की आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) (IPL) सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का एम मंच होता हैं। आईपीएल की शुरूआत साल 2008 में हुई थी, तब से ही इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई विदेशी चेहरे भी एक अलग मुकाम हासिल करते नजर आए हैं। और यह सिलसिला आगे भी इसी प्रकार जारी ही रहेगा।

न्यूजीलेंड क्रिकेट टीम (NEWZEALAND CRICKET TEAM) के पूर्व कप्तान व मौजूदा खिलाड़ी रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) भी आईपीएल लीग का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में रॉस टेलर ने आईपीएल में उनके साथ हुई एक घटना का खुलासा किया हैं, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गए हैं।

रॉस टेलर ने राजस्थान रॉयल्स को लेकर लिखी यह बात

न्यूजीलैंड (NEWZEALAND) के खिलाड़ी रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) आईपीएल लीग में अपना शानदार जलवा बिखेरते हुए नजर आ चुके हैं। रॉस टेलर साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के साथ खेलते हुए नजर आए थे। वह सीजन इस शानदार बल्लेबाज का लिए कुछ शानदार नहीं रहा था। टेलर उस सीजन 12 मुकाबलों में सिर्फ 181 रन ही बना पाए थे।

रॉस टेलर ने अपनी ऑटो बॉयोग्राफी में  रॉस टेलरः ब्लैक एंड वाइट के जरिए साल 2011 के आईपीएल सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं। टेलर ने लिखा हैं कि एक मैच के दौरान राज्सथान रॉयल्स के ओनर ने उन्हें 3 से 4 थप्पड मारे हैं। रॉस ने लिखा हैं-

“राजस्थान रॉयल्स ने मोहाली में किंग्स इलेवन के साथ मैच पंजाब से खेला, पीछा 195 था, मैं डक पर एलबीडब्ल्यू आऊट हो गया था और हम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचे। बाद में, टीम, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित बार में थे। वॉर्नी के साथ लिज़ हर्ले भी थीं। रॉयल्स के मालिकों में से एक ने मुझसे कहा, ‘रॉस, हमने आपको बतख पाने के लिए एक मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं किया’ और मुझे तीन या चार बार चेहरे पर थप्पड़ मारा।”

वें हंस रहे थे, वे जोरदार थप्पड़ नहीं थे- रॉस टेलर

रॉस ने पूरे आईपीएल में 55 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन अर्धशतक की मदद से 1017 रन उनके नाम दर्ज हैं। रॉजस्थान राजस्थान का हिस्सा बनने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला करते थे। रॉस टेलर ने साथ में यह भी बात की हैं कि जब आप किसी टीम के लिए खेल रहे होते हैं तो आप अपने आपको साबित करने के लिए बेताब रहते हैं।

लेकिन जब भी आप नई टीम में जाते हैं तो आपको आपकी पुरानी टीम जैसा सर्मथन नहीं मिलता हैं। इसलिए वे सहज नहीं महसूस करते हैं। अगर आप बिना स्कोर करें दो या तीन गेम खेलें तो आप ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। टेलर ने राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई उस घटना को लेकर आगे लिखा-

वह हंस रहे थे और वे जोरदार थप्पड़ नहीं थे लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि यह पूरी तरह से नाटक-अभिनय था। जिन परिस्थितियों में मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहता था, लेकिन मैं कई पेशेवर खेल वातावरणों में ऐसा होने की कल्पना नहीं कर सकता था।

 

Tags: आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स, रॉस टेलर,