रोहित-विराट की जोड़ी दुश्मनों की तोड़ेगी कमर, 144 घंटे की मेहनत पाकिस्तान की उड़ा देगी नींद

By Sameeksha dixit On August 5th, 2023
रोहित-विराट

रोहित-विराट: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज से पहला टी 20 मैच हार चुकी है. टीम इंडिया के सभी सीनियर प्लेयर को वापस बुला लिया गया था. मैच में भारत की ओर से बेहद ही खराब बैटिंग देखने को मिली. भारत की बैटिंग में निरंतरता की कमी नज़र आई है. रोहित-विराट की जोड़ी आगामी एशिया कप की तैयारियो में  जुटी हुई है. अब ऐसे में दोनों की मेहनत पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम कर रही है. आइए आपको बताते हैं की आखिर दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा क्या किया है.

रोहित-विराट की जोड़ी पाकिस्तान को कर देगी घायल, जमकर चल रही प्रैक्टिस

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी. हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं.

बता दें की, बचे हुए मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापस भारत बुला लिया गया है. अब दोनों लोग पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया जा रहा है की, 2 सप्ताह के ब्रेक के बाद रोहित-विराट को 23 अगस्त को बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करना है.

इस दिन से शुरू होने जा रहा एशिया कप

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, एशिया कप की शुरुवात 30 अगस्त से होने जा रही है. इस बार का एशिया कप भारत के परिपेक्ष से बेहद ही खास होने वाला है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है आगामी वर्ल्ड कप.

भारत एक तो वर्ल्ड कप की मेजबानी भी कर रहा है. ऐसे में भारत के लिए ये बहुत ही अहम होने वाला है की उसको एशिया कप अपने नाम करना है. पाकिस्तान को धूल चटाना इस बार बेहद ज़रूरी हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने तोड़ा वो रिकॉर्ड को आज तक अच्छे-अच्छे नहीं तोड़ पाए, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस से निकल जाएंगे आगे

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली,