Rohit Sharma ने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम के परफॉर्मेंस पर जताई खुशी, इन तीन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

By Sameeksha dixit On July 16th, 2023
रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)

Rohit Sharma: 12 जुलाई से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच शानदार सीरीज की शुरुवात हुई. बता दें की, इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान से लेकर हर एक प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है. WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को करारी हार दी थी जिसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर उंगलियाँ उठ रही थीं. कहा जा रहा था की रोहित शर्मा से कप्तानी ले लेनी चाहिए. लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी फॉर्म में वापसी की है.

Rohit Sharma ने की फॉर्म में वापसी, टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 141 रन से हरा दिया है.  इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

बता दें की, टीम इंडिया के इस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और टीम उम्मीदों पर खरी उतरी. वैसे तो इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शतकीय पारी भी शमिल है.

रविचंद्रन अश्विन ने भी की कमाल की गेंदबाजी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की है. इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम की जीत के बाद यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा है की,

“‘उसके पास टेलेंट है, उसने अतीत में दिखाया है कि वह तैयार है. उसने आकर समझदारी से बल्लेबाजी की. उसके धैर्य का टेस्टा हु और वह किसी भी स्थिति में घबराया नहीं. हमारी बातचीत बस उसे याद दिलाने के लिए थी कि आप इसके योग्य हैं. आपने पहले कड़ी महनत की है और अब आप यहां समय का आनंद लो.”

 

ये भी पढ़ें: Krunal Pandya ने की चीटिंग, जीत के बाद उठे कई सवाल, रविचंद्रन अश्विन ने दिया ये करारा जवाब

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया, टीम वेस्टइंडीज, रविचंद्रन अश्विन,