IPL 2023: Rohit sharma ने रच दिया नया इतिहास, मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

By Sameeksha dixit On May 22nd, 2023
Rohit sharma

Rohit sharma: आईपीएल का फाइनल नज़दीक है. इसी के साथ अब मुंबई प्लेऑफ में भी पहुँच गई है. बता दें की, बीता मैच गुजरात और आरसीबी के बीच हुआ. इस मैच में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की. जीत के बाद अब मुंबई प्लेऑफ में पहुँच गई है. प्लेऑफ में पहुँचने वाली चार टीमें अब फाइनल हो गई हैं. ऐसे में खबर आई है की, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अब नया इतिहास रच दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या किया है.

Rohit sharma के इतिहास रचने के बाद मुंबई ने प्लेऑफ में बनाई जगह

आईपीएल 2023 इन दिनों अपने फाइनल की ओर बढ़ रहा है. बता दें की, आईपीएल के 69वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया था. मुंबई ने 201 रन का टारगेट 18 ओवर में चेज कर लिया था. वैसे तो कप्तान रोहित शर्मा काफी ट्रोल किए जा रहे थे.

अब खबर आई है की रोहित शर्मा (Rohit sharma) मुंबई के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने 5000 रन पूरे कर लिए हैं.  उनके IPL में 6100 से ज्यादा रन हैं. लेकिन बाकी रन उन्होंने डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी के लिए बनाए हैं.

इस सीजन में अभी तक कप्तान रोहित ने दो फिफ्टी जड़ी हैं

बताया जा रहा है की कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक दो फिफ्टी जड़े हैं. अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया है. अगर हैदराबाद ये मैच जीत जाती तो आज प्लेऑफ के समीकरण दूसरे भी हो सकते थे.

अब जो चार टीम प्लेऑफ में पहुंची है उनके नाम हैं चेन्नई, गुजरात,लखनऊ और मुंबई. ये चार टीमें अब आपस में भिड़ेंगी. सोशल मीडिया पर अब फैन्स कयास लगा रहे हैं की फाइनल जहाँ तक है गुजरात और चेन्नई के बीच हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने IPL 2023 में बनाया महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ये कारनामा

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई इंडियस,