ऋषभ पंत ने अपने छोटे से करियर में नाम कर लिए हैं वो 5 बड़े रिकॉर्ड जिससे दूर हैं उनके गुरू महेंद्र सिंह धोनी 

By Aditya tiwari On August 28th, 2022
ऋषभ पंत ने अपने छोटे से करियर में नाम कर लिए हैं वो 5 बड़े रिकॉर्ड जिससे दूर है गुरू महेंद्र सिंह धोनी 

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत(RISHABH PANT) अपने खराब फॉर्म के चलते काफी सुर्खिया बटोर रहे है. आये दिन सोशल मीडिया में उनकी आलोचनाओं की खबरे सुनने को मिलती है. ऋषभ एशिया कप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। ऋषभ वनडे और टेस्ट में तो अच्छा कर रहे हैं लेकिन टी20 में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. क्योंकि अभी एशिया कप और टी20 विश्व कप में वो टीम का काफी ज्यादा अहम हिस्सा रहने वाले हैं.

बता दे की ऋषभ पंत को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MAHENDRA SINGH DHONI) के विकल्प के रूप में देखा जा रहा हैं. लेकिन धोनी की तरह अपनी छवि बनाने के लिए ऋषभ पंत को अभी और भी ज्यादा काम करने की जरूरत हैं। लेकिन पंत ने अपने छोटे से करियर में  वो बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये  है जो अपने पूरे क्रिकेट सफर में  धोनी कभी नहीं कर पाए. तो आइये अपने इस लेख में  जानते है उनके इन रिकॉर्ड के बारे में .

1. इंग्लैंड के ज़मीन पर शतक

साल 2018 में टीम इंडिया  इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने गई थी और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पन्त ने शानदार शतक लगाकर सभी को अपनी और आकर्षित किया था. इस टेस्ट की चौथी पारी में  पंत ने 146 गेंदों के भीतर 114 रनों की पारी खेली थी.

वही अगर बात करे भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो वह कभी भी इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट शतक नहीं लगा पाये है. बता दें की धोनी ने साल 2007 , 2011 और  2014 में  इंग्लैंड के दौरे किये लेकिन कभी भी उनके बल्ले से  शतक नहीं लगा. इंग्लैंड की पिच पर  धोनी ने 12 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 23 पारियों में आठ अर्द्धशतक आये और धोनी का सबसे बढ़िया स्कोर 92 रन रहा.

2. टेस्ट में किये सबसे तेज 50 शिकार 

ऋषभ पंत के अगर दूसरे रिकॉर्ड की बात करे तो पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 50 शिकार करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. बता दें की पंत ने अपने मात्र 11 टेस्ट मैचों अपने 50  विकेटकीपिंग द्वारा आउट  पूरे कर लिए थे. पन्त ने यह रिकॉर्ड हाल में ही वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में बनाया था.

वही अगर बात करे  टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की  तो धोनी को टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 शिकार पूरे करने के लिए 15 टेस्ट मैचों का इंतजार करना पड़ा था. लेकिन 21 वर्षीय ऋषभ पंत अभी तक खेले अपने 11 टेस्ट मैचों में 51 कैच और दो स्टंपिंग कर चुके हैं.

3. ऑस्ट्रेलिया में जड़ा शतक

ऋषभ पंत  का नाम एक बार फिर सुर्खियों में था जहा लोग उनकी प्रशंशा करते नही थक रहे थे  दरअसल साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने एक शानदार शतक लगाया था. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 189 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 159 रन बनाये थे. अपनी इस पारी में पंत ने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया था.

वही ऋषभ पंत के अलावा अगर बात करे  पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो धोनी ने अपने करियर में तीन बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और वह एक बार भी इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट शतक नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया में एमएस धोनी ने 18 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्द्धशतक उनके बल्ले से आया है और उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 57 रन का ही रहा है

4. किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच

 

क्रिकेट जगत में ऋषभ पंत के  नाम एक और रिकॉर्ड तब शामिल हो जब उन्होंने साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  चार टेस्ट मैचों के दौरान विकेट के पीछे कुल 20 कैच पकड़े थे. आपको बता दें कि ऋषभ पंत कसे पहले ये रिकॉर्ड सैय्यद किरमानी के नाम था.

जो लंबे वक्त से उन्ही के नाम रहा था.सैयद किरमानी ने साल 1979-80 में पाकिस्तान के विरुद्ध 17 कैच पकड़े थे, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 कैच पकड़े थे .ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध  20 कैच लेने वाले पंत ने  नरेन तम्हाने भी  रिकॉर्ड को तोड़ा था. साल 1954-55 में नरेन तम्हाने ने पाकिस्तान के विरुद्ध 19 शिकार  किये थे.

5. बतौर विकेटकीपर बनाया सबसे बड़ा स्कोर 

 

इस भारतीय  युवा खिलाडी के नाम एक और रिकॉर्ड तब दर्ज हुआ जब  ऋषभ पंत ने  बतौर विकेटकीपर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ट्वेंटी-20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेली थी. बता दें की हाल में ही पंत ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध एंटीगा के मैदान पर नाबाद 65 रनों की पारी खेल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कायम किया था.इस मैच में पंत ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाये थे.

अपनी पारी में पंत ने 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े थे और उनका स्ट्राइक रेट 154.76 का रहा था. ऋषभ पंत के अलावा वही  अगर बात करे इंडिया टीम के सबसे सफल कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी की तो  धोनी का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर 56 रन का रहा हैं. धोनी ने यह 56 रनों की पारी साल 2017 में बेंगलुरु के मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध खेली थी.

Tags: ऋषभ पंत, भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय टेस्ट टीम, महेंद्र सिंह धोनी,