ऋषभ पंत के एक्सीडेंट ने उनके करियर पर खड़ा कर दिया बड़ा सवाल, गंभीर चोट से उभरने में लगेगा काफी लंबा समय

By Adeeba Siddiqui On January 1st, 2023
ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह बड़े एक्सीडेंट की चपेट में आ गए हैं. पंत गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं और फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज जारी है. ऋषभ पंत अपने घर रुड़की जा रहे 5ही की तभी दिल्ली देहरादून हाईवे पर संभवता झपकी लगने के चलते उनकी कार डिवाइडर में जा लड़ी और पलटी खाते हुए रोड के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद कार में आग भी लग गई.

लेकिन गनीमत ये रही की ऋषभ पंत ने कार के आग लगने से पहले अक्लमंदी से काम लेते हुए कार से बाहर आने की कोशिश की और रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी मदद की जिसके चकते उनकी जान बच गई. लेकिन ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसके लिए उनका इलाज जारी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जो खड़ा हो रहा है वो ये है की पंत आखिर कब तक फिट होकर वापसी करेंगे.

ऋषभ पंत की चोट ने किया उनका करियर खराब

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक्सिडनेट में दाहिने हाथ की कलाई में और बाएं घुटने में और एंकल में गंभीर रूप से चोट आई है. इसी के साथ साथ उनके पीठ में काफी स्क्रैच आए हैं. ये सब बॉडी की वो जगह है जो विकेटकीपिंग के दौरान इस्तेमाल होती है. अब ऐसे में पंत को इन जगह पर चोट लगना उनके विकेटकीपिंग के करियर के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है.

ऋषभ पंत की चोट बेहद गंभीर है जिसके लिए उनका इलाज लम्बे समय तक चलेगा और उनका क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के सवाल का जवाब फिलहाल दिया नहीं जा सकता है. लेकिन डॉक्टरों ने एक बात साफ कह दी है की पंत के दुरुस्त होने में वक्त काफी लगने वाला है.

साल 2022 में काफी था वर्क लोड

ऋषभ पंत के हालिया प्रदर्शन और साल 2022 में उनके करियर के हाल की बात करें तो ये तो साफ रहा है की उनका ये साल कुछ खास नहीं बीता है. लेकिन उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेले हैं जिनमें से कुछ में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है तो कुछ में बेहद निराशाजनक रहा है. साल 2022 में टेस्ट मैच की बात करें तो पंत ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं वहीं 25 टी20 मैच खेले हैं.

वहीं ऋषभ पंत अपने इस एक्सीडेंट से पहले ही घुटने की चोट से परेशान थे जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें 3 जनवरी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाने का आदेश दिया था. लेकिन पंत एनसीए जाने से पहले नए साल पर अपनी मां और अपनी बहन के साथ वक्त बिताना चाहते थे जिसके लिए वो अपने घर जा रहे थे की तभी रास्ते में ये बड़ा हादसा हो गया.

वापसी में लगेगा समय

ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में काफी गंभीर और काफी ज्यादा चोटें आई हैं. उनके घुटने में कलाई में कुल्हे में एंकल में पीठ में, और भी कुछ कुछ जगह गंभीर चोट लगी है ये सारी ऐसी जगह है जो उनकी विकेटकीपिंग में इस्तेमाल होती है. अब ऐसे में जब तक ये चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती तब तक ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान में वापसी करने में असमर्थ रहेंगे.

जिन जगहों पर उन्हें चोट लगी है उनके ठीक होने में भी वक्त लगेगा ये तो लाजमी है. अब ऐसे में मुमकिन है की पंत को मैदान में वापसी करने में 6 महीना या उससे भी अधिक वक्त लग सकता है.

Tags: ऋषभ पंत,