ऋषभ पंत की जान बचाने वाले दोनों मसीहा को किया जाएगा सम्मानित, उत्तराखंड पुलिस ने दी इसकी सूचना

By Adeeba Siddiqui On January 1st, 2023
ऋषभ पंत

दिसंबर 30 भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहद दुखद दिन रहा. इस दिन सुबह सुबह भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक गंभीर एक्सीडेंट की चपेट में आ गए. ऋषभ पंत अपने घर रुड़की जा रहे थे की तभी रास्ते में दिल्ली देहरादून हाइवे पर उनकी कार जिसे वो खुद चला रहे थे वो जाकर डिवाइडर से भिड़ गई थी और पलटी खाते हुए उसमें आग लग गई थी.

वक्त रहते ऋषभ पंत ने सुख बूझ दिखाते हुए कार से बाहर आ गए थे लेकिन फिर भी उन्हें काफी ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत की समझदारी ने तो उनकी जान बचाने में सबसे बड़ा रोल प्ले किया ही इसके साथ ही पंत की जान बचाने में सबसे बड़ा हाथ रहा हाइरियाना रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने.

दोनो मसियाहों को किया जाएगा सम्मानित

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के भयानक एक्सीडेंट में उनकी जान बच गई और इसका सबसे बड़ा श्रह जाता है रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को. इन दोनो को इनके नेक काम के लिए सम्मानित किया जाएगा.

रोडवेज बस के इन दोनो ड्राइवर और कंडक्टर ने ही पंत को उनकी गाड़ी से निकलने में मदद की थी, जिसके चलते आज उनकी जान बच सकी. वहीं इन दोनो ने पंत के लिए एंबुलेंस भी बुलाई थी और पुलिस को भी एक्सीडेंट की सूचना दी थी.

पुलिस की तरह से मिली साबाशी

पंत की जान बचाने वाले इन दोनो बस कंडक्टर और ड्राइवर को काफी सबशी दी गई है वहीं इन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

“दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुई सड़क दुर्घटना में हरियाणा रोडवेड के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत मदद के लिए आगे आए. इन दोनों को व अन्य स्थानीय लोगों को जिन्होंने पंत की मदद की उन्हें सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के तहत सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा.”

किस वजह से हुआ ये भयानक एक्सीडेंट

ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 की सुबह दिल्ली देहरादून हाईवे पर रुड़की के पास एक्सीडेंट हुआ. एक्सीडेंट करीबन सुबह 5.30 बजे हुआ था. ऋषभ पंत अपनी कार खुद चला रहे थे और कयास लगाए जा रहे हैं की पंत की कार डिवाइडर से झपकी लगने के कारण जा लड़ी थी.

डिवाइडर से लड़ने के बाद गाड़ी काफी पलटी खा कर रोड के दूसरी ओर जाकर रुकी और थोड़ी देर में ब्लास्ट हो गया. हालांकि पंत तब तक गाड़ी के बाहर आ गए थे इसलिए कोई भी अनहोनी होने से बच गई, मगर पंत को काफी गंभीर चोटें आई है.

Tags: ऋषभ पंत,