INDW vs SLW: रेणुका सिंह के विकटों के चौके और स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा के धाकड़ गेंदबाजी ने श्रीलंकाई टीम के उड़ा दिए होश, भारत ने जीती सीरीज

By Twinkle Chaturvedi On July 5th, 2022
INDW vs SLW: रेणुका सिंह के विकटों के चौके और स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा के धाकड़ गेंदबाजी ने श्रीलंकाई टीम के उड़ा दिए होश, भारत ने जीत ली सीरीज

रेणुका सिंहः  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (INDIAN WOMEN TEAM) इस वक्त श्रीलंका दौरे (SRILANKA TOUR)  पर हैं। महिला टीम इस वक्त 3 मैचों वनडे सीरीज खेल रही हैं। भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे हैं। आज 4 जुलाई को इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम (PALLEKELE STADIUM) मे खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 173 के स्कोर पर ऑलआऊट हो गई। फिर लक्ष्य की पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकटों से शानदार जीत दर्ज कर ली हैं। भारत ने अब 2-0 से आगे बढ़कर सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं।

रेणुका सिंह ने उड़ाई श्रीलंकाई बल्लेबाजों की नींद

Image

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारतीय टीम अपने कप्तान के इस फैंसले पर पूरी तरह से खड़ी उतरी हैं। भारत ने आज पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 173 रनों पर आलआऊट कर दिया था। भारत के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर अपना काम करके दिखाया हैं।

रेणुका सिंह (RENUKA SINGH) ने 10 ओवर में 2.80 की इकॉनमी के साथ 4 विकेट लिए। साथ ही मेघना सिंह (MEGHNA SINGH) और दीप्ति शर्मा (DEEPTI SHARMA) ने 2-2 विकेट अपने नाम कर खेल को भारत के पक्ष में रखने में मदद की। रेणुका सिंह अपने शानदार स्पेल की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई। आज सीरीज के दूसरे मैच में भारत की जीत का श्रेय रेणुका सिंह को ही जाता हैं।

स्मृति मंधाना और शेफाली की पारी ने निभाई जीत की भूमिका

Image

अब भारतीय महिला गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बारी भारत के बल्लेबाजों की थी। जिस तरह भारत के गेंदबाजों ने कोई गलती नहीं की। उसी तरह भारत के ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (SMRIRTI MANDHANA) और शेफाली (SHEFALI VERMA) ने श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे कोई गलती नहीं की। दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों की वजह से भारत ने 10 विकटों से मुकाबला जीत लिया।

दोनों ही बल्लेबाज शुरू से ही आक्रमक अंदाज में दिखे, दोनों की आक्रमकता इतनी थी कि कोई भी गेंंदबाज उनका विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया। रन चेज करते हुए स्मृति ने 94 रन और शेफाली ने 71 रन की नाबाद पारी खेल भारत को मैच जीतवा दिया। भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं।

Tags: भारत बनाम श्रीलंका, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, रेणुका सिंह, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,