IPL 2022, RCB vs SRH, STAT: इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, लगातार फेल हो रहे विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

By Aditya tiwari On April 24th, 2022

ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 36वां मैच खेला गया. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीमें आमने- सामने नजर आयी. केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) की टीम 68 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 विकेट से कर लिया. इस मैच में 9 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

इस मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ

अभिषेक शर्मा सोशल मीडिया पर छाए, वहीं विराट कोहली का जमकर उड़ा मजाक

rcb vs srh abhishek sharma hit

1. आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर 68 रन दर्ज किया. उनका सबसे कम स्कोर साल 2017 में केकेआर के खिलाफ 49 रन है.

2. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पहली बार लगातार 2 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. जो विराट कोहली के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

3. आरसीबी (RCB) ने लीग के इतिहास में छठा सबसे कम स्कोर (68) भी दर्ज किया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हारी

ipl 2022 rcb vs srh win 9 wicket

4. दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) अपनी 200वीं आईपीएल पारी में नजर आए.

5. अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में 1000 रन के रिकॉर्ड तक पहुंचे.

6. भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) (151) ने हरभजन सिंह (150) को पीछे छोड़ दिया और अब वह आईपीएल में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

7. SRH ने लीग में शेष गेंदों (72) के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

8. आईपीएल में सबसे अधिक बार 100 से कम का स्कोर
9 दिल्ली कैपिटल्स (DC)
8 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
6 मुंबई इंडियंस/राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) 
5 पंजाब किंग्स

9. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में 21 बार आमने-सामने आयी है. जिसमें 11 बार आरसीबी (RCB) ने जीता है, तो वहीं 9 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किया है. जबकि एक मैच बेनजीता रहा है.

Tags: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली, सनराइजर्स हैदराबाद,